नोएडा, वेंडर्स को रोजगार करने से रोकने के खिलाफ और उनके कई मुद्दों/ मांगों को लेकर पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन सीटू के बैनर तले 18 अप्रैल 2023 को चौथे दिन भी नोएडा प्राधिकरण कार्यालय सेक्टर- 6, पर धरना- प्रदर्शन जारी रहा।धरने के चौथे दिन कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेत्री पूनम पंडित, शहाबुद्दीन, दिनेश अवाना आदि नेताओं ने पहुंचकर रेहड़ी पटरी दुकानदारों के आंदोलन व उनकी मांगों का समर्थन किया और उन्हें संबोधित करते हुए प्राधिकरण की गरीब विरोधी, वेंडर विरोधी रवैया की कड़ी निंदा किया।वेंडर्स के आंदोलन का नेतृत्व कर रहे सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा व पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन की अध्यक्ष पूनम देवी ने बताया कि प्राधिकरण अपनी हठधर्मिता पर अड़ा हुआ है इसलिए हमने भी आंदोलन को तेज करने का निर्णय लिया है जिसके तहत 21 अप्रैल 2023 को धरना स्थल पर विशाल महापंचायत आयोजित की जाएगी जिसे सीपीआईएम की राष्ट्रीय नेता पूर्व सांसद कॉमरेड वृंदा करात सहित कई राजनीतिक दलों, संगठनों के वरिष्ठ नेता गण संबोधित करेंगे।
धरना को सीटू जिला महासचिव रामसागर, सचिव राम स्वारथ, जनवादी महिला समिति की जिलाध्यक्ष रेखा चौहान, वेंडर्स के प्रतिनिधि रामाशंकर पाल, नेहा मिश्रा, रामेश्वर स्वामी, हरी गुप्ता, फतेह सिंह, पूनम देवी, राजेश, सतीश, राजू आदि ने संबोधित किया और 19 अप्रैल 2023 को प्रातः 10:00 बजे तक प्राधिकरण कार्यालय सेक्टर- 6 पहुंचने की अपील सभी वेंडर से किया।
0 टिप्पणियाँ