धौलाना। धौलाना में डॉ भीम राव आंबेडकर की 132 वीं जयंती धूमधाम एवं हर्षोउल्लास के साथ मनाई गई। 14 अप्रेल शुक्रवार सुबह से ही बाबा के अनुयाईयो ने जयंती कार्यक्रम की तैयारी में जूट गये। लोगो ने अपने मकानो व प्रतिष्ठानो की रगाई पुताई के बाद घरो में तरह तरह के पकवान बनाये। आंबेडकर जयंती को पूरी तरह त्योहार के रूप में मनाया गया। दोपहर 3 बजे से देर रात्रि तक विशाल आंबेडकर शोभा यात्रा बैडं बाजो डीजे के साथ कस्बे के मुख्य मार्गो से निकाली गयी। कस्बे के दर्जनो स्थानो पर शोभा यात्रा फूल बरसा कर भव्य स्वागत किया गया। वही आंबेडकर की 132 वीं शोभा यात्रा शान्ति पूर्ण निकालने के लिए एसडीएम संतोष उपाध्याय, सीओ वरूण मिश्र व थानाध्यक्ष मुनीष प्रताप सिंह के नेतृत्व में पूरा प्रशासन सडको पर उतरा हुआ था। शुक्रवार सुबह के समय बनोखर बस्ती, भटोनिया मौहल्ला, छोटा मोहल्ला, व बडा मोहल्ला के सयुक्तं तत्वाधान में बाबा प्रभात फेरी निकाली गयी, इस दौरान बाबा भीम के जय कारो ने नारे लगाये गये। जगह जगह लोगो ने भण्डारो का आयोजन किया। वही केई स्थानो पर मुस्लिम समुदायें के लोगो ने मीठें जल की छबील लगाई गई, जयंती अवसर पर सांस्कृति कार्यक्रम भी आयोजित किये गये, डा आंबेडकर जन्मोत्सव समिति बडा मोहल्ला बनोखर बस्ती, छोटा मोहल्ला, व भटोनिया मोहल्ला के सयुक्ंत तत्वाधान में डा आंबेडकर का 132 वें जन्मोत्सव का आयोजन किया गया, शोभा यात्रा का शुभारम्भ कस्बे के बडे मोहल्ले से शुरू किया गया।
शोभा यात्रा कार्यक्रम में डा आंबेडकर जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष आन्नद कुमार गौतम ने बताया कि जयंती कार्यक्रमों के माध्यम से बाबा साहब के जीवन दर्शन को दर्शाया गया। साथ ही यह संदेश दिया गया कि बाबा साहब हमारे देश की ऐसी धरोहर हैं जिन्होंने केवल दलितों की ही नहीं बल्कि संपूर्ण भारतवर्ष के गरीब वंचित और शोषित समाज को न्याय दिलाने का काम किया। समिति के महासचिव व पुर्व धौलाना विधानसभा अध्यक्ष बसपा मुलचंद गौतम ने बाबा साहब के अनमोल विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर मानते थे कि अच्छा दिखने के लिए मत जियो, बल्कि अच्छा बनने के लिए जियो। क्योंकि इस दुनिया में महान प्रयासों से प्राप्त किया गया ही बहुमूल्य होता है और कुछ नहीं। इस अवसर पर उन्होनें डॉ. भीमराव अंबेडकर के व्यक्तित्व और कार्य से सभी को अवगत कराया। व समाजसेवी पत्रकार अंकित गौतम ने डा भीमराव आंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कहा की बाबा साहेब के कारण ही आज शोषित समाज को उत्थान को नया रास्ता मिला है। बाबा साहेब ताउम्र दलित शोषित उपेक्षित समाज के लिए संघर्ष किया। बाबा साहेब को बार बार नमन। वही पत्रकार अंकित गौतम ने शौभा यात्रा के दौरान सीओ वरूण मिक्ष, धौलाना थानाध्यक्ष मुनीष प्रताप सिंह, एसएसआई वीपीन कुमार व उप निरीक्षक सुशील यादव को सम्मान प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया।बाबा साहब की भिन्न-भिन्न झांकियां, ढोल, डीजे आदि के साथ कस्बे के प्रमुख मार्ग जैसे बड़ा बाजार, काजीवाड़ा मौहल्ला, भटोनिया मौहल्ला, पिलखुवा अडडा, मेंन बस स्टेंड़, जिला सहाकरी बैंक, छोटा मौहल्ला मोड़ से मुड़ते हुए जाहरवीर मन्दिर वाले रास्ते से होते हुए पैठ का चबुतरा से शिव मन्दिर रास्ता, बड़ा बाजार से होते हुए पुनः बड़ा मौहल्ला में वापिस होकर डा भीमराव आंबेडकर सामुदायिक भवन स्थल पहुंचा। इस दौरान कमेटी अध्यक्ष आन्नद गौतम, रामवीर सिंह काकाजी, चन्द्रपाल सिंह, दयानंद जाटव, चरनदार, चेतन प्रकाश, रवि दुकान वाले, धर्मेन्द्र, मनवीर गौतम, सुन्दर जाटव, जयभीम कुमार, सजूं गौतम, हरवीर सिंह, राजकुमार गौतम, संदीप दिवान जी, हिमांशू, अन्नू उर्फ बाॅबी, निखिल प्रकाश, विकास, कपिल, संजू, अंकित उर्फ राहुल, प्रदिप कुमार, चन्दन, नितिन, भटोनिया मौहल्ले से सतेन्द्र गौतम, राहुल गौतम, गजेन्द्र कुमार नरेश कुमार, सन्नी, भगत सिंह, सचिन कुमार, महेश गौतम, सोनू, मनोज, छोटा मौहल्ले से सोहनवीर जाटव, सोनू बोद्व, एडो अनिल, गंगास्वरूप, रिशीकुमार, गंगाराम, ब्रहमसिंह, दिवाकर, प्रमोद जाटव, राहुल जाटव, बनोखर बस्ती से शीशपाल, शिवकुमार, सतीश, महेश कुमार, देहरा से अजीत, अर्जुन देहरा, रहे। जिसमें बसपा के पुर्व विधान सभा अध्यक्ष मूलंचद गौतम का कार्यक्रम आयोजन कराने में विशेष सहयोग रहा। जंयती समारोह शान्ति पूर्ण सम्पन्न कराने में महती भूमिका धौलाना धौलाना एसडीएम संतोष उपाध्याय, सीओ वरूण मिश्र, धौलाना थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह, वरिष्ठ एसएसआई विपिन कुमार, उप निरिक्षक सुशील कुमार यादव, उप निरीक्षक बालेन्द्र, उप निरीक्षक कवंर सिंह, महासचिव मूलचंद गौतम, समाजसेवी अकिंत गौतम,पूर्व प्रधान इदरीश मलिक, ग्राम प्रधान अतीक अहमद, बब्बल उर्फ़ इकरार, साजिद सैफी, युनुस सैफी, डा सतेन्द्र, मास्टर महेश, एडो अनिल, प्रमोद कुमार, सोहनवीर जाटव आदि का रहा। उधर गांव इकलैहडी, करनपुर जटट, पिपलैहडा, बासतपुर, सिवाया, डोमाटिकरी, सुखदेवपुर, निधावली आदि ग्रामो में बाबा साहेब का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया।
0 टिप्पणियाँ