-->

मन की बात कार्यक्रम की 100वीं कड़ी का संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में सीधा प्रसारण हुआ



मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर

गौतम बुद्ध नगर आज देश के यसस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम के 100 वे संस्करण को सुनने के लिए विकास खण्ड बिसरख मे ब्लॉक प्रमुख श्रीमती अप्रीतकौर नागर व  ओमपाल प्रधान के नेतृत्व मे विभिन्न स्थानों पर हजारों लोगों की उपस्थिति रही। इस क्रम में महक इको सिटी में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ऑफिस में,दुरयाई गाँव मे बबलू प्रधान के आवास पर,कचेडा गाँव में भाजपा कार्यकर्ता श्याम नागर व कालीचरण नागर के आवास पर,ग्राम शादीपुर छिडोली मे जारचा मंडल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्य्क्ष दाऊद प्रधान के आवास पर,प्यावली ग्राम पंचायत में संजय टेंट हाउस स्थान पर  योगेश राणा जी के द्वारा,बम्बाबड़ ग्राम पंचायत में प्रधान जसवंत नागर के आवास पर व बादलपुर ग्राम पंचायत में क्षेत्र पंचायत सदस्य मोहित नागर के आवास पर मन की बात कार्यक्रम के ऐतिहासिक 100 वे संस्करण को हजारों लोगों ने ध्यानपूर्वक आदरणीय प्रधानमंत्री जी को सुना व उनकी जनकल्याणकारी योजनाओं व कार्यशैली की तारीफ की।ब्लॉक प्रमुख बिसरख अप्रीतकौर नागर व ओमपाल प्रधान ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम का देश के आम लोगो पर बहुत प्रभाव पड़ा है। इस कार्यक्रम ने लोगो के मन मे विश्वास व देशभक्ति की भावना पैदा की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ