-->

नोएडा में एक भवन में 03 सब रजिस्टार, गाजियाबाद में एक भवन में 05 सब रजिस्टार कार्यालय तो दादरी में क्यों नहीं ?

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।

बार एसोसिएशन दादरी के अधिवक्ता एंव बैनामा लेखकगण दस्तावेज लेखन कार्य से विरत होकर आंदोलन करते हुए फोटो।

दादरी। बार एसोसिएशन दादरी ने प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी से परेशान होकर उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र। दादरी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महिपाल भाटी एडवोकेट ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ,उत्तर प्रदेश शासन के स्टाम्प एवं रजिस्टेशन अनुभाग-1 अधिसूचना संख्या 3/2023/42/94-1-2023-312 (83)/2015 लखनऊ दिनांक- 28 मार्च 2023 द्वारा सब रजिस्ट्रार कार्यालय दादरी में सम्मिलित ग्रामों का बंटवारा कर, सब रजिस्टार कार्यालय दादरी-2 के नाम से एक नये सब रजिस्टार कार्यालय का सृजन किया गया है, जिसको ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थापित किया जाना प्रशासन के अधिकारियो द्वारा बताया गया है, जिसके विरोध में बार एसोसिएशन दादरी के अधिवक्ता एंव बैनामा लेखक आदि सभी दिनांक 13/04/2023 से सभी दस्तावेज लेखन कार्य से विरत है, जिससे उनके रोजगार एवं उत्तर प्रदेश सरकार को राजस्व की अपार हानि हो रही है, जिसकी जानकारी बार एसो० दादरी द्वारा समस्त जिला प्रशासन को अधिकारियों को लिखित में दी गयी है, परन्तु किसी भी प्रशासनिक अधिकारी द्वारा इस पर कोई संज्ञान नही लिया गया है। सब रजिस्टार कार्यालय दादरी मे अधिवक्ता, बैनामा लेखक, टाइपिस्ट, मुंशी आदि लगभग 1000 और अप्रत्यक्ष रूप से 500 लोग रोजगाररत है। यदि सबरजिस्टार कार्यालय दादरी-2 को सब रजिस्टार कार्यालय परिसर दादरी से हटाकर कहीं अन्यत्र स्थापित किया जाता है तो उपरोक्त सभी लोगों के रोजगार पर अत्यन्त दुष्प्रभाव पडेगा। साथ ही निबंधन विभाग के अधिकारियों की मनमानी एंव भ्रष्टाचार को विस्तृत बढावा मिलेगा तथा नये सब रजिस्ट्रार कार्यालय के निर्माण मे सरकारी धन की बर्बादी होगी। जबकि सब रजिस्टार कार्यालय दादरी परिसर मे सभी आवश्यक सुविधाये बिल्डिंग आदि पहले से मौजूद है तथा ट्रेजरी ऑफिस का भवन जिसमे सभी सुविधाओं से सुसज्जित 4-5 हॉल का भवन भी खाली है। प्रशासनिक अधिकारियो द्वारा दादरी परिसर में पार्किंग की असुविधा बताया जाता है, वास्तव दादरी परिसर में पार्किंग की असुविधा नही है, जो थोडी बहुत समस्या है उसको भी प्रशासनिक अधिकारियो द्वारा स्वयं बनाया है, क्योंकि तहसील दादरी की पुरानी जर्जर बिल्डिंग को तोड़कर उसमे पार्किंग बनाने के लिए बार एसो0 दादरी वर्षों से प्रयासरत रही है, परन्तु प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा उसे तोडकर पार्किंग का निर्माण नहीं किया गया है।महोदय नोएडा में एक ही भवन में 03 सब रजिस्टार, गाजियाबाद सदर में एक ही भवन में 05 सब रजिस्टार कार्यालय स्थापित है इसी प्रकार अन्य अनेक जिलों में भी कई स्थानो पर एक ही भवन में कई-कई सब रजिस्टार कार्यालय स्थापित है।अतः माननीय मुख्यमंत्री से अनुरोध है कि उपरोक्त को दृष्टिगत रखते हुए नवसृजित पद सबरजिस्टार दादरी-2 को सब रजिस्टार दादरी के परिसर में ही स्थापित किया जाये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ