ग्रेटर नोएडा। अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले और राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल ने CRH सेंटर में MRI और सीटी स्कैन का दीप प्रज्वलित कर फीता काट कर किया उद्घाटन। ग्रेटर नोएडा सैक्टर फाई–3 स्थित दिल्ली एनसीआर के अत्याधुनिक एवं सबसे बड़े नाक कान गला एवं डायग्नोस्टिक सेंटर, सी आर एच ई एन टी, एम आर आई एवम डायग्नोस्टिक्स के विश्व स्तरीय केंद्र मे केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सदस्य ने MRI सीटी स्कैन का किया उद्घाटन, दिनांक 16 मार्च बृहस्पतिवार सायं 7:00 बजे केंद्रीय मंत्री श्री रामदास अठावले जी एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता तथा प्रधानमंत्री मोदी जी के विश्वासपात्र राज्यसभा सदस्य श्री नरेश बंसल जी द्वारा अत्याधुनिक MRI सीटी स्कैन का दीप प्रज्वलित कर फीता काट कर अपने कर कमलों से उद्घाटन किया, इस अवसर पर अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि जी महाराज ने सबके लिए मंगल कामना किया, सभी को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले जी ने CRH सेंटर द्वारा बेहतरीन अत्याधुनिक तरीके से उपचार किए जाने की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रदेश और देश के लिए खुशी की बात है की एम्स के इतने योग्य डॉ हरप्रीत सिंह कोचर और डॉक्टर रचना गर्ग जी द्वारा जो सेवा के भाव से सेंटर चलाया जा रहा है। निश्चित रूप से इसका लाभ जनमानस को मिलेगा, उन्होंने आगे कहा कि एम्स के ऐसे योग्य गोल्ड मेडलिस्ट डॉक्टरो द्वारा यह सेंटर चलाने से ग्रेटर नोएडा को एम्स की तरह बेहतरीन चिकित्सा मिलेगी। उन्होंने करोना काल में दोनों डॉक्टरों की बेहतरीन सेवा के लिए हृदय की गहराई से धन्यवाद देते हुए कि मैं कि मैं खुद आपके यहां अपने लोगों को भेजूंगा ताकि अच्छा इलाज मिल सके, साथ ही अपने लोगों से आह्वान किया इस सेंटर में इलाज कराएं, और भविष्य में हर प्रकार के सहयोग की वादा किया, माननीय सांसद नरेश बंसल सीटी स्कैन का फीता काटा और उन्होंने ने भी सेंटर को बधाई व शुभकामनाएं दिया तथा प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा किए जा रहे देश सेवा के कार्य में दोनों डॉक्टर द्वारा करोना काल में अत्यधिक सेवा को देखते हुए आभार व्यक्त किया एवं भविष्य में अपनी और केंद्र सरकार की तरफ से हर प्रकार की सहयोग का आश्वासन दिया। इस उपलक्ष में सेंटर के डायरेक्टर वरिष्ठ नाक कान गला विशेषज्ञ डॉ हरप्रीत कोचर ने MRI एवम सीटी स्कैन के माध्यम से मुंह के कैंसर की जांच के बारे में जानकारी दी एवं उसके इलाज पर प्रकाश डाला। सेंटर के डायरेक्टर एवं वरिष्ठ रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर रचना गर्ग ने स्त्रियों में स्तन के कैंसर की एम आर आई, मैमोग्राफी, CT scan एवं अल्ट्रासाउंड द्वारा जांच पर अपने विचार बताए और कहा कि यदि रोग पहले पता चल जाए तो उसका सफल इलाज संभव है। इस अवसर पर डॉ रचना गर्ग ने, और डॉक्टर हरप्रीत सिंह कोचर ने माननीय केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले और माननीय राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल के प्रति आभार व्यक्त किया। केंद्रीय मंत्री श्री रामदास अठावले जी और राज्यसभा सदस्य श्री नरेश बंसल जी ने डॉक्टर रचना गर्ग, डॉ हरप्रीत सिंह कोचर को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया, और डॉक्टर हर प्रीत सिंह कोचर से अपने गले का भी चेकअप कराया। इस अवसर पर उनकी पूज्य माताश्री को भी सम्मानित किया और सभी मैनेजमेंट और सीआरएच ENT डायग्नोस्टिक सेंटर के कर्मचारियों को बधाई मंगल कामना दिया, इस अवसर पर ग्रेटर नोएडा के प्रतिष्ठित गणमान्य लोगों में डॉक्टर विनीत त्यागी जी आई एम ए अध्यक्ष ग्रेटर नोएडा, सुशील भाटी अध्यक्ष बार एसोसिएशन ग्रेटर नोएडा, डॉक्टर हितेश सिंह आई एम ए स्टेट ज्वाइंट सेक्रेट्री, जगत सिंह समाजसेवी, प्रभाकर भाटी समाजसेवी, बालकिशन शर्मा जी ब्राम्हण समाज अध्यक्ष, अमित नागर जी राष्ट्रीय सचिव, ब्रह्म ऋषि डॉक्टर बीके शर्मा हनुमान राष्ट्रीय प्रवक्ता हिंदू महासभा आदि अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए तथा माननीय केंद्रीय मंत्री तथा अन्य अतिथि गणों का स्वागत किया तथा डॉ हर प्रीतसिंह, कोचर डॉक्टर रचना गर्ग जी को बधाई दिया ।
0 टिप्पणियाँ