पालघर। वसई के वालिव के नाईक पाड़ा में चल रहे बेसहारा लोगों के लिए रहनबसेरा में महानगरपालिका द्वारा नोटिस चिपका दिया गया कि समाजिक कार्यकर्ता व पत्रकारों का अंदर आना मना है आपको बताते चले कि यही रहन बसेरा कुछ सप्ताह पहले एक 70 वर्षीय बुजुर्ग जय शंकर ठाकुर को चुना मांगने पर रहनबसेरा के राहुल नामक व्यक्ति ने पिटाई की थी जिसमें बुजुर्ग जय शंकर ठाकुर के पैर में गम्भीर चोट आई थी जिसको इलाज़ के लिए वसई पारनाका सर डी एम पेटीट (सरकारी हौस्पिटल) में इलाज़ के लिए लाया गया था जानकारी मिली कि हौस्पिटल से छुट्टी दे दी जब पीड़ित 70 वर्षीय बुजुर्ग जय शंकर ठाकुर की हाल चाल लेने समाजिक कार्यकर्ता व पत्रकार नज़ीर मुलाणी और मसूद हक्कानी रहनबसेरा पहुंचे तो वहां गेट पर नोटिस लगी जिसमें समाजिक कार्यकर्ता व पत्रकारों का अंदर आने के लिए महानगरपालिका के आयुक्त से आदेश लेना पड़ेगा क्या कही न कहीं महानगर पालिका के अधिकारियों को डर है कि रहनबसेरा में जीवनयापन कर रहे लोगों पर कर्मचारियों के उत्पीड़न की कही कोई दूसरी घटना जनता के सामने न आ जाए आखिर किस चीज़ का डर है समाजिक कार्यकर्ता व पत्रकारों से क्या कहीं कुछ दाल में काला तो नहीं है क्योंकि समाजिक कार्यकर्ता व पत्रकार तो जनता पर हो रहे अन्याय व शासन प्रशासन की खामियां को उजागर कर उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हैं कहीं उस 70 वर्षीय पीड़ित बुजुर्ग के इलाज की लापरवाही को छुपाने के लिए महानगरपालिका को अनन फानन में समाजिक कार्यकर्ता व पत्रकारों को अंदर आने पर प्रतिबंध लगाना पड़ा।
0 टिप्पणियाँ