-->

सेंट हुड कान्वेंट स्कूल में फूलों व रंगों से खेली गई होली।



मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर विद्या नगर दादरी स्थित सेंट हुड कॉन्वेंट  स्कूल में आज रंगों व फूलों के साथ धूमधाम से मनाई गई।  "होली एक ऐसा रंग बिरंगा त्यौहार है जिस हर धर्म के लोग पूरे उत्साह और मस्ती के साथ मनाते हैं प्यार भरे रंगों से सजा यह त्यौहार हर धर्म, संप्रदाय जाति के बंधन खोलकर भाईचारे का संदेश देता है इस दिन सारे लोग अपने पुराने गिले-शिकवे भूलकर गले लगते हैं और एक दूजे को गुलाल लगाते हैं।" इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए सेंट हुड के प्रांगण में होली का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। बच्चों व विद्यालय के अध्यापकों द्वारा गुलाल व फूलों से होली का त्यौहार मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ आशा शर्मा ने सभी को होली की बधाई देते हुए होली के उपलक्ष पर अपने विचारों को कविता के माध्यम से प्रस्तुत किया ।होली के उपलक्ष में विद्यालय के प्रांगण में कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। जिसमें सभी अध्यापकों ने बढ़ चढ़कर  होली के उपलक्ष पर अपने विचारों को प्रकट किया अंत में सभी को होली के उपलक्ष पर बधाई देते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ आशा शर्मा ने सभी को गुजिया व मिष्ठान खिलाकर होली के त्यौहार की बधाई दी ।" रंगों की वर्षा हो, गुलाल की फुहार सूरज की किरणें, खुशियों की बौछार चंदन की खुशबू और फूलो का प्यार"।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ