-->

किसान और पुलिस के बीच हुई नोकझोंक


मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर 
गौतम बुद्ध नगर भारतीय किसान परिषद के तत्वावधान बिसाहडा कीर्तन भवन मन्दिर में एनटीपीसी से प्रभावित 24 गाँवों के किसानों ने कि महापचायत जिसकी अध्यक्षता श्री मास्टर वीरपाल राणा बिसाहडा व संचालन मनमिंदर भाटी ने किया आज भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखवीर ख़लीफ़ा जी ने कहा कि  किसानों को समान मुआवज़ा व रोज़गार व अन्य माँगो को लेकर एनटीपीसी व सरकार ने लगातार गुमराह कर रही है । ख़लीफ़ा जी व किसानों ने कहा जेल मैं भेजो या एनटीपीसी कोयला की रेल को रोकेंगे ।पर मौक़े पुलिस के उच्च अधिकारी व DIG राम शंकर छवि अन्य पुलिस अधिकारी मौक़े पर पहुँचकर किसानों को समझाकर शांत किया और कहा हम किसानों की दिल्ली मैं एनटीपीसी के अधिकारियों से बातचीत करके समाधान कराने का काम करेंगे ।ख़लीफ़ा जी ने साफ़ साफ़ शब्दों में कह दिया कि अब हमारे पास समय नहीं अब किसानों के करार पुरे कराने का काम करो ।अब वार्ता नहीं किसानों का काम चाहिए ।आज ख़लीफ़ा जी मन्दिर से बहार जाकर मातृशक्ति व युवा शक्ति को बिसाहडा की नहर का पानी लेकर प्रतिज्ञा दिलाईं कि व झोली फैलाकर भिक्षा ली कहा कि मैं अपने किसानों के लिए प्राणों की आहूति लगा दूँगा पर किसी प्रकार से पीछे नहीं हटेंगे ।महापचायत में निर्णय लिया गया कि अगर जल्दी समाधान नहीं होता है तो किसान किसी भी अधिकारी व नेता का घेराव करेंगे ।अबकी बार एनटीपीसी पर ताला बन्दी व पानी रोकने का काम करेंगे ।कब तक पुलिस के दम पर किसानों की आवाज़ को दबाने का काम करेंगी एनटीपीसी व सरकार अब किसान चुप बैठने वाला नही है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ