-->

युवाओं के लिए प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने के लिए अच्छा प्लेटफार्म- प्रदीप बर्मन

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स 

संदेश ने दिया सार्वजनिक पुस्तकालय
हापुड़ डाबर की सहयोगी स्वयं सेवी संस्था संदेश ने गांव शिवाया को संदेश सार्वजनिक पुस्तकालय व नारी शक्ति कटाई-सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की  सौगात दी। पुस्तकालय व प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ संदेश के संस्थापक अध्यक्ष प्रदीप बर्मन व सदस्य गौतम बोहरा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। प्रशिक्षणार्थियों व युवाओं के सम्बोधित करते हुए प्रदीप बर्मन ने कहा कि  आज प्रतियोगिता के समय मे युवाओं के लिए इस तरह प्लेटफार्म की आवश्यकता है। जहाँ पर युवा एक साथ ग्रुप में अपनी  प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी एकाग्रता के साथ कर सकता है। यह पुस्तकालय युवाओं के लिए वरदान साबित होगा। संदेश की सचिव पूनम परिहार ने कहा कि संदेश द्वारा गांव शिवाया में पहले भी विकास के बहुत से कार्य किये जा चुके हैं। जैसे गांव को खुले में शौच मुक्त करना, स्कूलों में शौचालय, डेस्क-बेंच, दीवार लेखन, छत के पंखे उपलब्ध कराना आदि। इसी क्रम में संदेश द्वारा आज पुस्तकालय व कटाई-सिलाई केंद्र   का शुभारंभ किया है। संस्था की कार्यकारी सदस्य प्राची कौशिक ने कहा कि संस्था महिलाओं के स्वास्थ्य व हुनर विकास के लिए सदैव सहयोग करती रहती हैं। पूर्व प्रधान देवेंद्र शर्मा व सुबोध राणा ने संदेश के कार्यो की सराहना की तथा सभी का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर संदेश से अनुभूति मेहता, सामुदायिक संगठक संजीव भारद्वाज, अनुराग राठौड़, उमा शर्मा, राहुल राणा,चन्द्रपाल सिंह, सुभाष सिंह, केंद्र के प्रशिक्षणार्थी व युवा वर्ग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ