-->

संकल्प संस्था व डेटोल ने महिला शिक्षकों को किया सम्मानित

कर्मवीर आर्य संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
दादरी,ग्रेटर नोएडा।  महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने व महिलाओं को उनके अधिकारों के विषय मे जानकारी देने के लिए सादोपुर गाँव मे संकल्प संस्था व डेटोल कंपनी द्वारा एक महिला संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खण्ड शिक्षा अधिकारी अजहर आलम व विशिष्ठ अतिथि के रूप मे संकल्प संस्था के संस्थापक व अध्य्क्ष भूपेन्द्र नागर व डेटोल कंपनी से विकेश राणा उपस्थित रहे। संगोष्ठी में महिलाओं की स्थिति को देश व समाज में बेहतर बनाने के लिए चर्चा परिचर्चा हुई व अनेक महिलाओं ने विषय पर अपने विचार रखे। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी अज़हर आलम ने कहा कि देश की हर एक महिला को शिक्षित होना चाहिए तभी देश तरक्की कर सकेगा। संकल्प संस्था के अध्य्क्ष भूपेन्द्र नागर ने इस अवसर पर कहा कि देश की आधी आबादी को संसद में भी उनकी जगह मिलनी चाहिए। बिना राजनैतिक भागीदारी के महिला सशक्तिकरण की बात करना उचित नही है। विकेश राणा ने कहा कि महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है। कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र मे कार्यरत 50 महिला शिक्षकों को संकल्प संस्था व डेटोल कंपनी द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संकल्प संस्था के उपाध्यक्ष जगवीर शर्मा,महासचिव अमित नागर,प्रवक्ता नरेश खारी,सचिव मनोज नागर,संघठन मंत्री सनी नागर व डेटोल से संदीप भड़ाना सहित सुषमा, अवंतिका, कविता शर्मा, कृष्णा, कविता, मीनू,रेनू, पूजा, राजकुमारी, मीनाक्षी आदि अनेक महिला शिक्षकों की उपस्थिति रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ