गौतम बुद्ध नगर श्री मोहन दिव्य योग ट्रस्ट बिसरख धाम के अध्यक्ष महामंडलेश्वर आचार्य अशोकानन्द जी महाराज ने सभी धर्म के लोगों से किया निवेदन सभी लोग शान्ति से मनायें आगामी सभी त्यौहार पुलिस प्रशासन का सहयोग करेगा श्री मोहन दिव्य योग आश्रम ट्रस्ट बिसरख धाम आगामी त्यौहार चैत्र नवरात्र हनुमान जयंती एवम् रमज़ान ईद को देखते हुए आज पुलिस कमिश्नर आदरणीय लक्ष्मी सिंह की अध्यक्षता में सेक्टर 108 नोएडा पुलिस कमिश्नर कार्यालय सभागार में आज डीवीएफ एवं पीस मीटिंग का आयोजन हुआ आयोजन में तीनों विकास प्राधिकरण के ओ. एस. डी. एवम् पुलिस के सभी वरिष्ठ अधिकारी एवम् थानाध्यक्ष व चौकी प्रभारी उपस्थित रहे । कार्यक्रम में कई अहम बिंदु पुलिस एवं प्रशासन द्वारा रखे गये जिसमें यह साफ निर्देशित किया गया कि किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें1.किसी भी धर्म के लोग बच्चे की हुड़दंग बाजी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी 2. कोई भी असामाजिक गतिविधियों की सूचना पुलिस प्रसाशन को दें 3. नवरात्रि में नौ दिन तक मंदिरों के रास्ते व आस पर मास की दुकान ना खोलें किसी भी तरीके का सौंदर्य शहर का ना बिगड़े इस पर ध्यान देंगे4.लाउडस्पीकर नहीं बजायेंगे जाएँगे 5.किसी भी प्रकार का नया रिवाज शुरू ना किया जाए सभी लोग सभी त्यौहार खुशी खुशी मनाएं गौतम बुद्ध नगर पुलिस पुलिस कमिश्नर ने अपने वक्तव्य में कहा पुलिस प्रशासन आपका पूरा सहयोग हमेशा करता है और करता रहेगा शांति एवं अमन से सभी धर्म के लोग अपने-अपने त्योहारों को मनाएंगे इस मौके पर ज़िले के थाना कोतवाली एवम् क्षेत्र के लगभग सभी व्यापारी अध्यक्ष ,धर्मगुरु, मस्जिदों के मौलवी, ग्राम प्रधान एवं डिजिटल वॉलिंटियर टीम के सदस्य मौजूद रहे ।
0 टिप्पणियाँ