गौतम बुद्ध नगर उम्मीद संस्था द्वारा जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए चलाए जा रहे निशुल्क पुस्तक बैंक में खुशी के मौके पर लोग घर पर रखी पुस्तकों को जमा कर नई पहल को जन्म दे रही हैं इसी क्रम में उम्मीद संस्था के संस्थापक एवं संयोजक डॉ देवेंद्र कुमार नागर ने बताया कि बीकेयू अंबावता के दादरी तहसील अध्यक्ष राजकुमार रूपवास के द्वारा घर पर रखी पुरानी पुस्तकों को पुस्तक बैंक में जमा किया गया उम्मीद संस्था के महासचिव एवं प्रवक्ता जागेश कुमार ने बताया कि पुरानी पुस्तकों के सदुपयोग से जहां एक तरफ जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा मिलता है वहीं दूसरी तरफ जल संरक्षण,पर्यावरण संरक्षणऔर पेपर की बचत भी होती है डॉ नागर ने बताया कि निशुल्क पुस्तक बैंक मैं पुरानी,नई पुस्तकें जमा करने,निशुल्क पुस्तकें प्राप्त करने, पुरानी पुस्तकें एक्सचेंज करने तथा उम्मीद संस्था से जुड़ने के लिए उम्मीद संस्था के नंबर 98 18 92 9094, 9990 57 8087संपर्क करें उम्मीद संस्था के संरक्षक मास्टर ब्रह्म सिंह नागर ने बताया कि अब तक 12410बच्चों को 50,353 रद्दी पुस्तकें देकर बच्चों के जीवन में शिक्षा का उजियारा कर शिक्षा के क्षेत्र में एक नया अध्याय लिख रहे हैं इस मौके पर मुख्य रुप से जागेश कुमार ,मास्टर हुकम सिंह आर्य, मास्टर ब्रहम सिंह, किसान नेता,राजकुमार रूपबास, डॉक्टर देवेंद्र कुमार नागर, सूर्य प्रताप चौधरी उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ