राष्ट्रीय शक्ति शिखर सम्मलेन ग्रेटर नोएडा में दश दुनिया की प्रभावशाली महिलाएं करेंगी शिरकत ।
गौतम बुद्ध नगर नई दिल्ली, दिल्ली, गाजियाबाद, गुरुग्राम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, जयपुर, जोधपुर विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारत सर्वोपरि राष्ट्र सम्मान सर्वोपरि की भावनाओं से ओतप्रोत भारत के प्रखर राष्ट्रवादी साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठन सम्पर्क क्रांति परिवार द्वारा नारीशक्ति के सशक्तशाली जज्बे को नया आयाम देने के शुभ संकल्प स्वरूप अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार 18 मार्च 2023 को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली एन.सी.आर क्षेत्र के मंगलमय इंस्टीट्यूट ऑडिटोरियम नॉलेज पार्क ग्रेटर नोएडा में राष्ट्रीय शक्ति शिखर सम्मेलन, राष्ट्र शक्ति शिरोमणि सम्मान 2023 स्वर कोकिला लता मंगेशकर सम्मान 2023, राष्ट्र तेजस्विनी सम्मान 2023 आहूत किया जा रहा है जिसमें कला, साहित्य, सांस्कृतिक, सामाजिक, राजनीतिक, फिल्म, मीडिया, खेल जगत आदि विभिन्न क्षेत्रों से स्वयं को दृढ़ता के साथ साबित कर चुकी नारीशक्ति के हौसलों को प्रणम्य सम्मानित किया जाएगा।
दिल्ली में गुरूवार 16 मार्च को एक संवाददाता सम्मेलन में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को जानकारी देते हुए सम्पर्क क्रांति परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवविनायक शर्मा ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि सम्पर्क क्रांति परिवार नारीशक्ति के प्रति चिंतन, सम्बल, सहयोग एवं सशक्तिकरण में सदैव से ही अपनी अग्रणी एवं महत्वपूर्ण भूमिका निभाता आया है और इसी कड़ी में नारीशक्ति को गौरवान्वित करने वाले इस भव्य राष्ट्रीय शक्ति शिखर सम्मेलन के अंतर्गत भव्य सम्मान एवं सांस्कृतिक समारोह को आयोजित कर रहा है! जिसमें भारत देश की उन सभी गौरवशाली नारीशक्ति को ससम्मान सम्मानित किया जाएगा जिनके जीवन की सशक्त कहानी उनके स्वयं के सपनों की पूर्णता के साथ साथ पूरे देश के लिए प्रेरणादायक एवं गौरवान्वित करने वाली होगी इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मंगलमय ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के चेयरमैन उद्योगपति अतुल मंगल महिला उद्यमी समाज सेविका शिखा मंगल रहेंगे समारोह के उद्घाटन कर्ता के रूप में पद्मश्री कमलिनी अस्थाना, पद्मश्री नलिनी अस्थाना, चार्टर्ड अकाउंटेंट एवं उद्योगपति कमल पोद्दार होंगे, सम्मेलन की अध्यक्षता सम्पर्क क्रांति परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव विनायक शर्मा करेंगे । अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मशहूर पाश्र्व गायिका पद्मश्री सोमा घोष, अंतरराष्ट्रीय कालबेलिया नृत्यांगना पद्मश्री गुलाबो सपेरा, पद्मश्री अहमद हुसैन, पद्मश्री मोहम्मद हुसैन,निम्स यूनिवर्सिटी की मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. शोभा तोमर, विख्यात पंजाबी पॉप गायक शंकर साहनी, विख्यात ज्योतिषाचार्य टैरो कार्ड रीडर, डॉक्टर वाई राखी, वरिष्ठ फिल्म अभिनेत्री जयश्री अरोरा, सतमोला ग्रुप ऑफ कंपनी के चेयरमैन उद्योगपति अनिल मित्तल, दिल्ली लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के पूर्व चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर वीर सिंह, लंदन से सुपरमॉडल, शिक्षाविद मिसेज यूनिवस 2022 प्रोफेसर डॉक्टर परीन सोमानी, उत्तर प्रदेश कल्चर फोरम के अध्यक्ष आचार्य दीपक दुबे होंगे । वही विशिष्ट अतिथि के रूप में राजस्थान उदयपुर की पुलिस उपाधीक्षक चेतना भाटी, गुजरात सूरत से विख्यात प्रेरक वक्ता फाल्गुनी नानावती, कर्नाटक बेंगलुरु से वरिष्ठ पत्रकार रीता सिंह, आकाशवाणी दिल्ली की वरिष्ठ उद्घोषिका प्रीती मोहन, यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल दिल्ली की संस्थापक माया गुप्ता, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित फिल्म निर्माता अशोक चौधरी, अखिलभारतीय फोक एवं आदिवासी कला परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्मल रतनलाल वेद, वरिष्ठ शिक्षाविद, साहित्यकार सुनीता सिंह, राँची झारखंड से वरिष्ठ लेखिका पुष्पा सहाय, जयपुर राजस्थान से योग गुरु सौंदर्य विशेषज्ञ डॉक्टर अनिता सचदेवा, उत्तर प्रदेश फर्रुखाबाद से समाज सेविका रमा अग्निहोत्री, विख्यात गजल सूफी गायिका सुमन देवगन, सोनीपत हरियाणा से वरिष्ठ शिक्षाविद डॉ. निधि जैन, वरिष्ठ शिक्षाविद डॉ. मंजू गुप्ता, जयपुर राजस्थान से उद्योगपति समाजसेवी राधेश्याम शर्मा, दिल्ली की विख्यात पशु संरक्षक रेखा वोहरा, समाजसेवी हरविंदर सलूजा, एनएसजी कमांडो एवं विख्यात चित्रकार कमल कुमार रहेंगे । सम्मेलन एवं समारोह 2 सत्र में आयोजित होगा ।
कार्यक्रम व संचालन आकाशवाणी दिल्ली की वरिष्ठ उद्घोषिका मीना जैन करेंगी। शक्ति शिखर सम्मेलन में देश-विदेश की प्रतिभाशाली महिलाओं को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए राष्ट्र शक्ति शिरोमणि सम्मान, गायन के क्षेत्र में स्वर कोकिला लता मंगेशकर सम्मान तथा युवतियों को राष्ट्र तेजस्विनी सम्मान से सम्मानित किया जाएगा दिल्ली में शुक्रवार 16 मार्च को एक संवाददाता सम्मेलन में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को जानकारी देते हुए सम्पर्क क्रांति परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव विनायक शर्मा ने आगे बताया कि गायन के क्षेत्र में अपनी मधुर आवाज का जादू बिखेरने वाली महिलाओं को सम्मानित करने के लिए दिवंगत पार्श्व गायिका भारत रत्न लता मंगेशकर की पावन स्मृति में स्वर कोकिला लता मंगेशकर सम्मान 2023 से संगीत कला अकादमी सम्मान से सम्मानित विख्यात शास्त्रीय एवं ठुमरी गायिका डॉ. कुमुद दीवान, विख्यात पार्श्व गायिका पद्मश्री सोमा घोष, पार्श्व गायिका रॉन्किनी गुप्ता, भारतीय शास्त्रीय संगीत गायिका, इंदौर घराने से मीता पंडित, पार्श्व गायिका अनुजा सिन्हा को सम्मानित किया जाएगा । राष्ट्र शक्ति शिरोमणि सम्मान 2023 से छत्तीसगढ़ से रूना शर्मा अत्री, स्नेहा राठौर, अंजली पाठक, डॉ पूजा सिंह गंगानिया, महाराष्ट्र से डॉ. मंदा भगवान पड़वेकर, कथक नृत्यांगना स्वाति वांगू, वरिष्ठ साहित्यकार स्वर्ण लता टंडन, दुबई से साहित्यकार लेखिका स्नेहा देव, तेलंगाना से डॉ. सरस्वती बाई राठी, मध्य प्रदेश से डॉ. सारिका ठाकुर, उड़ीसा से मंजुला अस्थाना मोहंती, राजस्थान से तारावती सैनी, भारतीय थल सेना से मेजर अर्चना शर्मा, मणिपुर से सोफिया नगंगबम, महिला कृषक रमा भारती, वरिष्ठ कवियत्री वैभवी, हरियाणा से नेहा सिरोही भारतीय, डॉ गीति शर्मा, रांची झारखंड से बेबी शर्मा, दिल्ली यूनिवर्सिटी से प्रोफेसर डॉ अंजू अग्रवाल, राजस्थान जोधपुर से वरिष्ठ साहित्यकार समाज सेविका अनुराधा आडवाणी, मशहूर गायिका राजस्थान से मधु भाट, सूरत गुजरात से ब्रह्मकुमारी डॉ मोनिका दीदी, दिल्ली पुलिस की लेडी सिंघम सब इंस्पेक्टर किरण सेठी, वरिष्ठ महिला चिकित्सक डॉ निम्मी रस्तोगी, बिहार से लेखिका रंजीता सिंह, विख्यात मधुबनी चित्रकार प्रेमलता कुमारी, हिमाचल प्रदेश से शिक्षाविद प्रीति शर्मा, राजस्थान से मशहूर गायिका रुखसाना मिरासी, नासिक महाराष्ट्र विख्यात कथक नृत्यांगना रेखा नादगौड़ा, उत्तराखंड से सौम्या दुआ सहित अनेक गौरवशाली महिलाओं को राष्ट्र शक्ति शिरोमणि सम्मान से अलंकृत
किया जाएगा । राष्ट्र तेजस्विनी सम्मान से फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश से शांभवी तिवारी राजस्थान से पत्रकार खुशबू चौधरी, खुशी शर्मा महाराष्ट्र से अदिति पानसे मध्यप्रदेश से आकांक्षा भटनागर, नोएडा उत्तर प्रदेश से वर्षा छाबरिया, नोएडा उत्तर प्रदेश से कविता सिंह, हरियाणा से सुचिस्मिता चक्रवर्ती को अलंकृत किया जाएगा ।शिव विनायक शर्मा ने बताया कि इस भव्य राष्ट्र शक्ति शिखर सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, बिहार, झारखंड, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, नागालैंड, राजस्थान हरियाणा, पंजाब, गुजरात, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर सहित विभिन्न राज्यों के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका, दुबई, लंदन, नेपाल, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, और मारीशस आदि देशों से प्रभावशाली महिलाएं सम्मलन में भाग लेंगीं । जिन्होंने मंजिलें खुद तय की और रास्ते भी खुद बनाए हैं । सम्मेलन में नारी जाति के उत्थान के लक्ष्य के साथ संस्कार, सर्वोदयता, समता के साथ-साथ अनेक बिंदुओं पर चिंतन और मंथन से प्रभावशाली राष्ट्रव्यापी कार्यक्रमों की नींव रखी जाएगी ।
0 टिप्पणियाँ