मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर एनटीपीसी से प्रभावित 24 गाँवों के किसानों का लगातार समान मुआवज़ा व रोज़गार अन्य माँगो को लेकर रसूलपुर में चार महीने से आन्दोलन चल रहा है ।आज भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखवीर ख़लीफ़ा जी व किसानों ने लिया निर्णय की अबकी बार किसान होली का त्योहार नहीं मनायेंगे । 5 मार्च दिन रविवार को समय शाम 3 बजे रसूलपुर धरना स्थल पर राक्षस रूपी एनटीपीसी का दहन किया जायेगा ।जिसमें सभी गाँवों से मातृशक्ति अपने अपने घरों से उपले लकड़ी लेकर आएगी ।हज़ारों की संख्या में मातृशक्ति व युवा शक्ति राक्षस रूपी एनटीपीसी का पुतला जलायेंगे ।एनटीपीसी ने जो क्षेत्र के किसानों के साथ सौतेले व्यवहार किया है ।केवल किसानों के हिस्से में बीमारीया आई है।जब तक किसानों की करार पुरे नहीं होते किसान चुप बैठने वाले नहीं है ।अबकी बार समाधान नहीं हुआ तो किसान हर क़ुर्बानी देने को तैयार है ।ख़लीफ़ा जी ने कहा होली के बाद किसान कोई भी बड़ा निर्णय ले सकते हैं ।
0 टिप्पणियाँ