मनोज तोमर विशेष संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स दिल्ली।
दिल्ली। ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेन्स के महासचिव अनुराग सक्सैना ने बताया कि स्वामी चक्रपाणि महाराज राष्ट्रीय अध्यक्ष हिंदू महासभा के ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस द्वारा आयोजित महादेवी वर्मा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आने का निमन्त्रण दिया गया और बताया कि कायस्थ समाज का विश्वव्यापी संगठन ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस विगत वर्ष के समान ही इस वर्ष भी सुविख्यात महान लेखिका, पद्मश्री, पद्म विभूषण तथा ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित कवयित्री स्वर्गीय महादेवी वर्मा की जन्म जयन्ती के अवसर पर 25 मार्च, 2023 को महादेवी वर्मा स्मृति सम्मान समारोह आयोजित करने जा रहा है। छायावाद की महत्वपूर्ण स्तम्भ, अनूठी गद्य लेखिका तथा शब्दों की चितेरी महादेवी वर्मा साहित्य सर्जक होने के साथ- साथ महान समाज सुधारक भी थीं। जीकेसी उन्हें नमन करते हुए उनकी स्मृति में समाज जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में अपने कर्म- कौशल से देश, समाज तथा परिवार के लिये उल्लेखनीय योगदान देने वाले विलक्षण विभूतियों को सम्मानित करता है। यह सम्मान समारोह इस वर्ष राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर (मल्टीपर्पस हॉल, कमलादेवी कॉम्प्लेक्स, इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, लोधी एस्टेट, नई दिल्ली ) में 25 मार्च, 2023 को अपराह्न 2:00 बजे से 5:00 बजे तक आयोजित किया जायेगा। आपसे अनुरोध है कि महादेवी वर्मा स्मृति सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारकर हमारा मार्गदर्शन करें। आपकी गरिमामय उपस्थिति राष्ट्र- समाज निर्माण में रत कायस्थ विभूतियों के सम्मान हेतु एक मील का पत्थर सिद्ध होगी।
0 टिप्पणियाँ