-->

राम नवमी के पावन पर्व पर मानस महोत्सव का भव्य आयोजन कार्यक्रम किया गया ।


डी पी बैसला दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स सवाददता मुजफ्फरनगर

मुजफ्फरनगर बुढाना  मे साढे पांच बजे के आस पास  राम नवमी के पावन पर्व पर मानस महोत्सव का भव्य आयोजन  कार्यक्रम किया गया ।   राम जन्म के उपलक्ष में मानस महोत्सव का आयोजन किया गया यह कार्यक्रम बुढ़ाना नगर के मध्य पुरानी तहसील पर किया गया 108 यज्ञमानो के द्वारा राम जन्म प्रसंग का वर्णन किया गया  फिर राम जन्म स्तुति और उसके बाद हनुमान चालीसा का अखंड पाठ हुआ ।  इसमें सरलता और ज्ञान का भाव लेकर भोलाराम नाटिका का कार्यक्रम भी हुआ ।  उसके बाद ठाकुर द्वारा मंदिर में पालना में राम कृष्ण को पालना में झुलाया गया ।  उसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया इस कार्यक्रम में पूर्व नगर अध्यक्ष जितेंद्र त्यागी विनीत कात्यान  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी प्रेमचंद  अंशुल सांवरिया वाले अजय संगल एवं नगर के अन्य गणमान्य लोगों ने पुरोहितों ने नारियों ने श्रद्धालुओं ने भक्तजनों ने भाग लिया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ