-->

विधायक मदन भैया ने नियम 301 के तहत नेताजी मुलायम सिंह की याद में संग्रहालय बनाने की मांग।

राशिद मलिक संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स मुजफ्फरनगर।
खतौली/लखनऊ। खतौली से RLD विधायक मदन भैया ने नियम 301 के तहत नेताजी मुलायम सिंह की याद में संग्रहालय बनाने की मांग की। नेताजी के पुराने आवास को संग्रहालय में बदलने की मांग | 5 विक्रमादित्य मार्ग को संग्रहालय में तब्दील करने की मांग | प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश को खतोली विधायक मदन भैया ने नियम 301 अन्तर्गत मांग की है कि मैं आपके माध्यम से सदन के संज्ञान में लाना चाहता हूँ कि इटावा के सैफई गॉव में 22 नवम्बर, 1939 में जन्म लेने वाले मा० मुलायम सिंह यादव वर्ष 1967 में पहली बार विधायक चुने गये और उन्होंने अपने बलबूते 1992 में न केवल एक पूरी पार्टी खड़ी की बल्कि उत्तर प्रदेश के तीन बार खुद मुख्यमंत्री रहे। देश के रक्षा मंत्री के रूप में उनका कार्यकाल बहुत लोकप्रिय रहा था। उनकी राजनीतिक पाठशाला से निकल कर बहुत बड़ी संख्या में लोग विधान सभा और लोक सभा में चुनकर पहुँचे हैं। उत्तर प्रदेश में मा० नेता जी ने अभूतपूर्व कार्य किये है जो देश की अन्य सरकारों के लिए नजीर साबित हुये थे। सर्वप्रथम बेरोजगार नवयुवकों को बेरोजगारी भत्ता, सरकारी अस्पतालों में एक रूपये में पर्चा, गरीब किसानों को मुफ्त सिंचाई, कन्या विद्या धन, गाँवों मे शौचालय के लिए निर्मला गॉव योगदान। शहीदों का शव उनके घर तक पहुँचाने की कवायद, पुलिस विभाग में आउट आफ टर्म प्रमोशन, 500 की आबादी में प्राइमरी स्कूल, पंचायतों में आरक्षण लागू करने, चुगी मॉफ किये जाने आदि अनेको अनेक ऐसे कार्य किये है जो उ०प्र० के इतिहास में मील का पत्थर साबित हुये हैं। मा० प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 26 जनवरी, 2023 की पूर्व संध्या पर मरणोपरांत स्वर्गीय नेता जी को पद्य विभूषण से सम्मानित किया गया था। जनता की माँग है कि राज्य सरकार को भी उनके सम्मान में कदम उठाते हुये उनके पुराने आवास 5, विक्रमादित्य मार्ग, लखनऊ, जो वर्षों तक उनकी कर्म स्थली रहा है, को नेता जी की याद में उनके नाम का संग्रहालय स्थापित किया जाय। मैं इस अविलम्बनीय लोक महत्व के प्रश्न पर सदन का ध्यान आकृष्ट करते हुए सरकार से उनके पुराने आवास 5 विक्रमादित्य मार्ग, लखनऊ, को उनकी याद में संग्रहालय बनाने की माँग की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ