-->

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे प्रदेश में सावरकर गौरव यात्रा निकालेंगे

मसूद हक्कानी संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स महाराष्ट्र।
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र सरकार सावरकर गौरव यात्रा निकालेगी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि स्वतंत्र वीर सावकर जी का बार-बार जो अपमान राहुल गांधी कर रहे हैं, इसकी जितनी निंदा की जाए वो कम है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र वीर सावरकर का देश की आजादी के लिए जो योगदान है, ये सभी को पता है।
मानहानि मामले में दोषी पाए जाने के बाद सूरत की एक अदालत ने राहुल गांधी को 2 वर्ष की सजा सुनाई। हालांकि, सुनवाई के दौरान ही राहुल गांधी को जमानत दे दी गई। लेकिन 2 साल की सजा की वजह से राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई है। इसके बाद राहुल गांधी एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने आए। इस दौरान राहुल गांधी से माफी को लेकर सवाल पूछा गया। राहुल गांधी ने साफ तौर पर कहा था कि मैं सावरकर नहीं हूं, मैं राहुल गांधी हूं। गांधी कभी माफी नहीं मांगते। इसके बाद भाजपा राहुल गांधी पर जबरदस्त तरीके से हमलावर है। भाजपा साफ तौर पर राहुल गांधी पर स्वतंत्रता सेनानियों के अपमान का आरोप लगा रही है। इसी कड़ी में महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।
महाराष्ट्र सरकार सावरकर गौरव यात्रा निकालेगी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि स्वतंत्र वीर सावकर जी का बार-बार जो अपमान राहुल गांधी कर रहे हैं, इसकी जितनी निंदा की जाए वो कम है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र वीर सावरकर का देश की आजादी के लिए जो योगदान है, ये सभी को पता है। उनका बार-बार अपमान करने का काम राहुल गांधी कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे ही वीरों के योगदान से भारत को आजादी मिली। हम राज्य में ‘सावरकर गौरव यात्रा’ निकालेंगे। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि वीर सावरकर के योगदान के बारे में बात करने के लिए हम राज्य के हर जिले में ‘सावरकर गौरव यात्रा’ निकालेंगे। साथ ही, हम सावरकर का अपमान करने वालों का विरोध करेंगे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ