गौतमबुद्धनगर - अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ व राष्ट्रीय स्वर्णकार समाज उत्थान समिति की संयुक्त बैठक, संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामकुमार वर्मा की अध्यक्षता व राष्ट्रीय सचिव नंद गोपाल वर्मा के संचालन में कस्बा सूरजपुर स्थित सोनू वर्मा के आवास पर हुई जिसमें सामाजिक एकता, विषमता, अनेक सामाजिक समस्याओं एवं सुविधाओं के बारे में विचार विमर्श कर पारित किए गए प्रस्ताव अनुसार स्वर्णकार समाज प्रतिनिधिमंडल कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में जिलाधिकारी मनीष वर्मा से भेंट की और समाज की ओर से उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर स्वर्णकारों की विभिन्न समस्याओं जैसे स्वर्ण व्यापारियों के साथ आए दिन लूटपाट, चोरी- डकैती एवं जानमाल के नुकसान होने के बारे में अवगत कराया तथा जान माल की रक्षा के लिए स्वर्णकारों को शस्त्र लाइसेंस उपलब्ध कराने, स्वर्णकार द्वारा अपनी जान माल की रक्षार्थ लिए लाइसेंसी शस्त्र को जिले में होने वाले चुनावी मौकों पर पुलिस प्रशासन द्वारा जमा कराए जाने से छूट दिए जाने के अलावा समाज की विभिन्न समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर कराए जाने की मांग की गई। तत्पश्चात जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने उपस्थित जनों को आश्वस्त किया कि उनकी हर समस्या का निस्तारण, बच्चों एवं युवाओं को शिक्षित एवं रोजगारपरक बनाने में सहयोग, गरीबों की मदद एवं सामाजिक विकास और तरक्की में हर संभव सहयोग प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। जिलाधिकारी महोदय ने यह भी कहा कि मैं आप लोगों का भाई और बेटा बनकर सेवारत रहूंगा, किंतु जिला अधिकारी के रूप में मुझ पर पूरे गौतम बुद्धनगर के सर्व समाज के विकास एवं समस्याओं के निदान की तथा सभी के हित में कानून व्यवस्था एवं सुख शांति बनाए रखने भारी जिम्मेदारी है, इसलिए स्वर्णकार समाज सहित गौतमबुद्ध नगर जिले के सर्व समाज की जिम्मेदारी बनती है कि प्रदेश शासन की नीतियों के अनुरूप सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन एवं जिले के सुव्यवस्थित चहुमुखी विकास हेतु अपना अपेक्षित सहयोग और आशीर्वाद बनाए रखें। मौके पर राष्ट्रीय स्वर्णकार समाज उत्थान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकुमार वर्मा, अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के राष्ट्रीय सचिव नंद गोपाल वर्मा, स्वर्णकार संघ गौतम बुद्ध नगर के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश वर्मा पूर्व चेयरमैन नगर पंचायत जेवर, स्वर्णकार समाज के प्रधान भुजेन्द्र वर्मा, अमित वर्मा, एम एल वर्मा, श्री कृष्ण वर्मा, सुनील वर्मा, नरेश वर्मा, विकास वर्मा, मनोज वर्मा एवं राहुल वर्मा उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ