राशिद मलिक दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता
शमीम की मौत का बना रहस्य हत्या या एक्सीडेंट
मुजफ्फरनगर। मिली जानकारी के अनुसार थाना सिविल लाईन क्षेत्र के सरवट निवासी शमीम मिस्त्री हाल निवासी मिमलानारोड की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत पर सामाजिक संगठनों ने भी निष्पक्ष जांच कराने की आवाज उठाई है।सहारनपुर के देवबंद में सांपला रोड पर कोहिनूर पलेस के ग्राउंड के भू-तल पर इंटरलोक लगाने का कार्य कर रहे शमीम मिस्त्री की 22 जनवरी को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी।थाना छपार क्षेत्र के गांव बड़ीवाला के निवासी जुबेर ठेकेदार ने परिजनों को शमीम का एक्सीडेंट होने पर भोपा रोड पर स्थित आनंद हॉस्पिटल में भर्ती होने की सूचना दी।मृतक के भाई नईम ने बताया कि जब हम वहां पहुंचे तो हॉस्पिटल के द्वार पर स्ट्रेचर पर शमीम लेटा हुआ था।उसके सर के ही अंगो से खून बह रहा था। ओर वहां पर एक एम्बुलेंस तैयार खड़ी हुई थी।जिसमें शमीम के साथ बैठाकर जुबेर ठेकेदार ने मेरठ में इलाज कराने के लिए भेज दिया।मेरठ में बाबू नाम के व्यक्ति ने शमीम को कई अस्पतालों में भर्ती कराया लेकिन डॉक्टर पुलिस केस होने की बात कहते मेरठ के एक हॉस्पिटल ने शमीम का इलाज करने का कुछ समय मांगा लेकिन बाबू ने किसी से फोन पर बात कर डॉक्टर से इंकार कर दिया,ओर शमीम को इधर-उधर लेकर घूमता रहा उसके इलाज में लापरवाही बरती गई जिसके कारण शमीम की मौत हो गईं।
*एक्सीडेंट एवं इलाज की पुलिस को नहीं दी गई कोई सुचना,*
बताया जा रहा है कि एक्सीडेंट होने पर पुलिस को बिना सूचना दिए सहारनपुर के देवबंद से लेकर मुजफ्फरनगर के प्राईवेट हॉस्पिटलों तक जुबेर ठेकेदार ने घायल शमीम का नाटकीय रूप से इलाज कराया ओर इसी तरह मेरठ में भी बाबू नाम के व्यक्ति ने भी कई हॉस्पिटल में शमीम का इलाज कराने का प्रयास किया लेकिन समय से इलाज न मिलने पर शमीम की मौत हो गई।बाबू व उसके सहयोगियों ने शमीम के परिजनों को प्रभाव में लेकर बिना पुलिस को सूचना दिए हॉस्पिटल से शमीम मिस्त्री की डेढ़ बॉडी को उसके परिजनों को दिलवाकर फरार हो गये थे।
*शमीम मिस्त्री की मौत के उजागर हो रहे अनेक कारण,*
जुबैर ठेकेदार ओर उसके सहयोगियों द्वारा शमीम मिस्त्री के परिजनों को एक्सीडेंट बताकर शमीम के शव का सरवट के एक कब्रिस्तान में दफिना करा दिया गया शव दफिने के बाद शमीम मिस्त्री की मौत के कई कारण सामने आने लगे।एक्सीडेंट के बाद कोई कहता छत ओर जिने की पेडियो से गिरकर तो कभी शमीम की पीट-पीटकर हत्या करने के साथ-साथ अवैध संबंध होने बताये जा रहे है।जबकि शमीम मिस्त्री ने बैंकट हाल के ग्राउंड में भू-तल पर इंटरलोक लगाने के काम का ठैका लिया हुआ था।उस दिन उसको पैसे देने के लिए बुलाया गया था।
*मृतक की बहन ने भी पुलिस को शमीम की हत्या करने वालों पर कार्रवाई की गुहार लगाई थी*
मृतक की बहन शमीमा ने भी पुलिस को अपने भाई शमीम की हत्या हो जाने की शिकायत की ओर उसका मोबाईल मोटरसाइकिल बरामद कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की थी।लेकिन शिकायत के बाद पुलिस ने आज तक कोई कार्यवाही नहीं की है।जिसके बाद परिजनों ने सामाजिक संगठनों का सहारा लिया ओर अपनी पिडा सुनाई जिस पर सामाजिक संगठनों द्वारा शमीम मिस्त्री की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की निष्पक्ष जांच कराने की आवाज उठाई जा रही है।
*क्या कहते हैं सामाजिक संगठन*
किसान संगठन भाकियू(सर्व)के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश भारद्वाज ने बताया कि शमीम की मौत की जिस तरह की चर्चाएं चल रही है उनसे ऐसा ही प्रतीत हो रहा है जैसे की मजदूर शमीम की हत्या ही की गई है,क्योंकि जिस जगह से अब शमीम मिस्त्री की गिरकर मौत होना बताई जा रही है उस जगह को देखकर ऐसा नहीं लगता कि चंद घंटों में किसी की मौत हो जाए,क्योंकि उस जगह की उंचाई लगभग 12 से 15 फिट है।वेसे भी शमीम नाम का मजदूर देवबंद के कोहिनूर प्लेस के ग्राउंड में भू-तल पर इंटरलोक लगाने का काम करता था।ऐसा लग रहा है कि शमीम की मौत के पिछे कोई गहरा राज छिपा है।इस मामले को उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाकर निष्पक्ष जांच जांच कराई जाएगी।घटनास्थल का भारतीय जनता मजदूर संघ के पश्चिम उत्तर प्रदेश महासचिव मुजीब अख्तर,युवा जिला अध्यक्ष वत्सल पंडित,महानगर अध्यक्ष फरहान अहमद आदि लोगों ने निरीक्षण किया जिन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टि से ऐसा प्रतीत नहीं होता है कि मात्र इतनी ऊंचाई से गिरकर इस तरह की गंभीर चोटें लग सकती हैं,जिससे उसकी मौत हो जाए।भारतीय जनता मजदूर संघ आला अधिकारियों से मिलकर उक्त मामले की जांच कराकर पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने का भरपूर प्रयास करेगा।
*पुलिस से की मृतक शमीम की मौत की जांच कराने की मांग,*
महताब ने अपने चचेरे भाई सरवट निवासी शमीम की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत पर सिविल लाईन पुलिस को शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि शमीम को घर से बुलाकर उसकी हत्या कर दी गई है।शमीम की हत्या करने का षडयंत्र रचने वाले कई लोगों के साथ विदेश में बैठे बैंकट हाल के मालिक भी शामिल थे।उक्त लोगों ने मृतक शमीम के परिजनों को अपने प्रभाव में लेकर बिना कार्यवाही के शमीम के शव का दफिना करा दिया है।शिकायत के बाद पुलिस ने छानबीन करते हुए आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है
0 टिप्पणियाँ