ग्रेटर नोएडा:- ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ईटा 1 की समस्याओं को लेकर दादरी के विधायक तेजपाल सिंह नागर एवं सेक्टर के पूर्व आरडब्ल्यूए अध्यक्ष बृजपाल राठी प्रधान ने ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होने सेक्टर के विकास सम्बंधित समस्याओं से अवगत कराया। मौके पर बृजपाल राठी प्रधान ने बताया कि सेक्टर ईटा वन में काफी लम्बे समय से विकास कार्य धीमी गति से चल रहे है। सेक्टर कि चार दिवारी जगह जगह टूटी हुई है। आरडब्लूए अध्यक्ष दीपक भाटी ने कहा है कि पार्को में घास और पौधे सूख रहे है। प्राधिकरण की अनदेखी के कारण सेक्टर विकास में पिछड़ रहा है। इस दौरान ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के सीईओ ने सेक्टर की समस्याओं को अति शीघ्र निस्तारण करने का आश्वासन दिया
0 टिप्पणियाँ