-->

सुरजपुर-दादरी रोड पर होने वाले हादसों का जिम्मेदार कौन ?

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्धनगर।

दादरी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और पीडब्ल्यूडी की घोर लापरवाही से रोजाना हो रहै भयानक हादसे। प्राधिकरणों ने एवं पीडब्ल्यूडी विभाग ने आंखों पर पट्टी बांध रखी है। जीटी रोड को जोड़ने वाले रास्तों पर चलना जान हथेली पर रखकर चलना होता है। हम आपको गौतमबुद्धनगर की चमचमाती सड़कों के अलावा उन सड़कों पर ले चलते हैं। जिनकी तस्वीरें भाजपा की सरकार आने के बाद से प्राधिकरण ने मरम्मत करने की जरूरत नही समझी। तस्वीर में आप जो सड़क देख रहे हैं वह नोएडा से दादरी की ओर जाने वाली रोड़ है। नोएडा से ग्रेटर नोएडा के एंट्री पॉइंट से लेकर दादरी तक सड़क जगह-जगह जर्जर हालत में है। यदि दस किलोमीटर में छोटे बड़े सौ से अधिक ऐसे गड्ढे होंगे जो वाहनों को क्षति पहुंचातें हैं। इन गड्ढों के कारण हादसे होते रहते हैं वहीं दुसरा जीटी रोड को जोड़ने वाला लिंक रोड जो ग्रेटर नोएडा वेस्ट को छपरौला जीटी रोड को जोड़ता है। रेल विभाग ने तो अपने हिस्से का कार्य अनेक वर्षों पूर्व पूर्ण कर दिया लेकिन प्राधिकरण के अधिकारियों की लापरवाही से रोजाना उक्त रोड पर आम जनता जाम से परेशान हो रही है। तीसरा बिन्दु ग्रेटर नोएडा वेस्ट सादुलपुर, बादलपुर से कल्दा एवं लगभग 45 गांवों को जोड़ने वाला 60 मीटर लिंक रोड को प्राधिकरण के आलसी अधिकारियों ने वर्षों से उक्त निर्माण कार्य को ठंडे बस्ते में डाल रखा है।अनेक ऐसे फ़्लाई आवर और लिंक रोड है जो प्राधिकरण की लापरवाही से करोड़ों रुपए खर्च के बाद भी आम जन को फायदा नहीं हो रहा है। वहीं दुसरी तरफ जिले में अवैध कालोनियां प्राधिकरण की मिली भगत से फल फूल रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ