कर्मवीर आर्य संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।दादरी,ग्रेटर नोएडा। दुजाना गाँव मे दादी सती के मंदिर पर मेले का आयोजन हुआ। दादी सती का यह मेला पिछले 300 वर्षों से लगता आ रहा है। आज मेले में लाखों की संख्या मे श्रद्धालुओं ने माँ दादी सती के दर्शन किये व मनोकामना मांगी।
दुजाना निवासी शिक्षक व दादी सत्ती मन्दिर समिति के सदस्य मास्टर भूपेन्द्र नागर ने बताया कि मेले में खाने पीने ली लगभग 1500 दुकानें लगाई गई व बड़े बड़े झूले विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। इसके साथ ही ऊंट की सवारी ने बच्चों को आकर्षित किया। भूपेन्द्र नागर ने बताया कि मन्दिर समिति के लगभग 80 युवाओं ने पुलिस प्रशासन के सहयोग से मेले की व्यवस्था को संभाला।
मेले मे मुख्य अतिथि के रूप मे विधानसभा सदस्य व पूर्व कैबिनेट मंत्री नरेंद्र भाटी,दादरी विधायक तेजपाल नागर उपस्थित रहे। दादी सत्ती मन्दिर पर प्रसाद चढ़ाने के बाद सभी अतिथि गांधी इंटर कॉलेज मे आयोजित 75 वे वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शरीक हुए।
नरेंद्र भाटी ने इस अवसर पर कहा कि अच्छे जीवन के लिए धर्म और अच्छी शिक्षा दोनों ही जरूरी है। उन्होंने कहा कि हम अपने बच्चों को अवश्य रूप से शिक्षा दिलाये ताकि वो संस्कारवान बन सके। उन्होंने कहा कि हमारे समाज को अपनी एकजुटता करते हुए अपनी हिस्सेदारी के लिए लड़ना चाहिए व अपनी राजनैतिक ताकत दिखानी चाहिए तभी समाज का भला हो सकता है। दादरी विधायक तेजपाल नागर ने कहा कि हमे छोटी छोटी समस्याओं को भुलाकर बड़ा विजन रखना होगा तभी विकास हो सकता है। इस अवसर पर नरेंद्र भाटी जी ने स्व अटल बिहारी वाजपेयी व स्व राजेश पायलट जी को भी याद किया जो पूर्व में मेले में आये थे। इस अवसर पर हरेन्द्र प्रधान,अशोक नागर,ऋषिपाल नगर,मुकेश एडवोकेट,अजीत नागर,वीर सिंह सुबेदार,मा भूपेन्द्र नागर,राजकुमार आर्य,सुनील नागर बाबा,प्रवीण नागर,ओमवीर आर्य एडवोकेट, सुखबीर नागर एडवोकेट, अनिल कप्तान, मोनू प्रधान,यशवीर भगत जी,अमित नागर,इलमचन्द नागर,महेंद्र प्रधान,महिपाल सिंह,बेगराज सिंह आदि लोगो की उपस्थिति रही।
0 टिप्पणियाँ