-->

फेडरेशन ऑफ आर०डब्ल्यू०ऐज़ ग्रेटर नोएडा व प्राधिकरण की बैठक हुई सम्पन्न

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्धनगर।
ग्रेटर नोएडा। दिनाँक 04/03/23 को फेडरेशन ऑफ आर०डब्ल्यू०ऐज़ ग्रेटर नोएडा व प्राधिकरण की बैठक सम्पन्न हुई। ग्रेटर नोएडा के 45 से ज्यादा सेक्टरों की आर०डब्ल्यू०ऐज़  शामिल हुई फेडरेशन द्वारा 9 सूत्रीय ज्ञापन सौपा गया जिसमें जल की समस्या, परी चौक का जाम, मित्रा एप की शिकायतों का निस्तारण, बोड़ाकी जंक्शन, अधिकारियों के लिए जनता का फीडबैक,पास की व्यवस्था,बारात घरों में पुलिस का कब्जा ,पेड़ो का अवैध कटानआदि समस्याओं को फेडरेशन ऑफ आर०डब्ल्यू०ऐज़ के अध्यक्ष श्री देवेंद्र टाइगर व महासचिव श्री दीपक कुमार भाटी  द्वारा रखा गया । व शहर की समस्त आर०डब्ल्यू०ऐज़ ने बिंदुवार अपने अपने सेक्टरों की समस्याएं रखी गामा एक के अध्यक्ष मनोज भाटी बोड़ाकी द्वारा सेक्टर गामा एक की बॉउंड्री वाल व सड़को का विषय रखा।
सेक्टर स्वर्णनगरी के अध्यक्ष राजेश भाटी द्वारा सेक्टर में गंदगी व बड़े बारात घर निर्माण की बात रखी। सेक्टर अल्फा एक के अध्यक्ष शेर सिंह ने सेक्टर में अवैध पी०जी का विषय उठाया 
सेक्टर 03 के अध्यक्ष उदयवीर व सुधीर त्यागी द्वारा सेक्टर में बॉउंड्री वाल व जल की सप्लाई का विषय उठाया। मुख्यकार्यपालक अधिकारी ऋतु महेश्वरी ने सभी सेक्टर की समस्याओं को लगभग 3 घण्टे तक सुना और सभी अधिकारियों को अगली बैठक तक शहर की व्यवस्था को सुधारने का आदेश दिया। मौके पर नवनियुक्त अपर मुख्यकार्यपालक अधिकारी मेधा रूपम, आनंद वर्धन ,विशेष कार्याधिकारी सतीश कुशवाहा, आर०के देव  व ग्रेटर नोएडा शहर की आर०डब्ल्यू०ऐज़ के जितेंद्र मावी, वेदप्रकाश शर्मा, ऋषिपाल भाटी, अजब सिंह प्रधान, सनजय नागर,रिटायर्ड साइंटिस्ट्स अशोक कुमार पवार, दीपक भाटी, नीरज कौशिक, देवराज नागर, मनोज नागर, राजकुमार सराधना, प्रेम कुमार, मन्तवीर बैसला, कर्मवीर फौजी, हरिश्याम ठाकुर, सुभाष रावल, ए०के मालिक,डॉ राजीव तौमर, बेचेलाल, योगेंद्र भाटी, योगेश नागर, जगपाल सिंह, हरेंद्र भाटी, गजराज, राकेश राना, जयसिंह भाटी, वीरेंद्र चौधरी, नानक पाल सिंह, गीतिका सक्सेना एवं संजीव कुमार उपस्थित रहे।
  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ