-->

करौली सरकार मिले स्वामी चक्रपाणि महाराज से, हुआ भव्य स्वागत।

दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स विशेष संवाददाता‌ दिल्ली।
दिल्ली। दिनांक 30 मार्च नई दिल्ली हिंदू महासभा केंद्रीय कार्यालय पर  कानपुर के चर्चित करौली सरकार अखिल भारत हिंदू महासभा /संत महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज से शिष्टाचार मुलाकात किया,  इस अवसर पर महासभा की तरफ से करौली सरकार को फूल मालाओं के साथ व मीनाक्षी मंदिर का पटका तथा  भगवा पगड़ी तिलक लगाकर करौली सरकार का भव्य स्वागत किया गया, स्वामी चक्रपाणि महाराज और करौली सरकार के मिलने से उनके भक्तों में बहुत उत्साह देखने को मिला,धर्म की जय हो अधर्म के नाश हो, हर हर महादेव, सनातन धर्म की जय, करौली धाम की जय करौली सरकार की जय और स्वामी चक्रपाणि महाराज की जय के गगनभेदी नारे लगा, वही  करौली सरकार और स्वामी चक्रपाणि महाराज तो के बीच बैठकर घंटों राष्ट्र रक्षा, धर्म रक्षा, गौ रक्षा, सनातन रक्षा, संत रक्षा, हेतु चिंतन मनन किया गया,तथा देश दुनिया में सनातन धर्म के ज्ञान विज्ञान को पहुंचाने हेतु योजना बनी, साथ ही केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा हिंदुत्व सनातन पर किए जा रहे कार्य की प्रशंसा भी की गई, जल्द ही करौली सरकार और स्वामी चक्रपाणि जी महाराज देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी से मिलकर हिंदुत्व और वैदिक सनातन धर्म के अध्यात्मिक परा विज्ञान, विद्या, अनुसंधान अनुशीलन हेतु चर्चा करेंगे, दोनों संतो की बहुत ही अच्छी सकारात्मक मुलाकात हुई, करौली सरकार ने स्वामी चक्रपाणि महाराज को माननीय सुप्रीम कोर्ट में एक पक्षकार के रूप में श्री राम मंदिर की सफल लड़ाई जीतने और संतों का साथ और समर्थन देने के लिए आभार व्यक्त किया और इस अवसर पर भक्तों के साथ दूध दही लस्सी और भारतीय देसी व्यंजनों का आनंद लेते हुए, अध्यात्म के साथ भारतीय व्यंजनों को भी बढ़ावा देने हेतु चर्चा हुई चर्चा के साथ भविष्य में पूरे विश्व में और स्मृति पावर को बढ़ाने और फैलाने का संकल्प लिया गया, सरकार ने जाते हुए कहा जल्द ही पून: मुलाकात होगी, स्वामी चक्रपाणि जी महाराज ने करौली सरकार के आगमन पर आभार व्यक्त किया और मीडिया के माध्यम से बताया  कि करौली सरकार एक बहुत निर्मल हृदय के उच्च कोटि के संत हैं जो बहुत ही सहज और सरल है बिना भेदभाव के सभी समाज के लोगों को जोड़ने का और पूरे विश्व में सनातन धर्म का प्रचार प्रसार कर रहे हैं यह अपने आप में इतिहास के स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा पूरा संत महासभा/ हिंदू महासभा हर परिस्थिति में करौली सरकार के साथ हैं , इस अवसर पर श्री महादेव, देवेंद्र, बालकृष्ण शर्मा तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष डी बालासुब्रमण्यम, रामकिशन विनय कुमार , दीपक शास्त्री मृत्युंजय श्रीवास्तव आदि दर्जनों भक्त थे, उक्त जानकारी बीके शर्मा हनुमान राष्ट्रीय प्रवक्ता ने दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ