-->

एम.एम.एच कॉलेज के समाजशास्त्र विभाग के विधार्थियो ने भ्रमण कर किया संसद का अध्ययन

राजेंद्र चौधरी संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद।
गाजियाबाद/दिल्ली। एम.एम.एच. कालेज गाजियाबाद के समाजशास्त्र विभाग के शिक्षकों और विधार्थियो द्वारा एक शैक्षिणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। इस स्टडी टूर में देश की संसद के दोनों सदनों लोक सभा और राज्य सभा सहित संसद भवन में स्थापित पुस्तकालय का भ्रमण किया गया। समाजशास्त्र विभाग के सभी शिक्षक गण और छात्र/छात्राएं संसद भवन के सेंट्रल हाल और कॉमन हाल का अवलोकन किया। संसद की तरफ से एक सहायक श्री सुशील कुमार को पूरे संसद परिसर का दौरा कराने के लिए हमारी टीम के साथ भेजा गया। उन्होंने लोकसभा व राज्य सभा के सत्र संचालन के दौरान जिन नियमों व कानूनो का पालन करना अनिवार्य होता है उन सबको विस्तार से समझाया गया। संसद में किस तरह माननीयों के बैठने की व्यवस्था का निर्धारण होता है वह सीट विभाजन समझाया । लोकसभा व राज्य सभा के ढांचे और महत्वपूर्ण चीजों के बारे में बताया। उसके बाद सभी विधार्थी और शिक्षक गण लंच करके सेंट्रल हाल में पहुँचे वहाँ उन्होंने उस पल को महसूस किया जहाँ पंडित जवाहर लाल नेहरू ने देश की आज़ादी की घोषणा की थी। इसके बाद छात्रछात्राओं ने संसद परिसर में स्थापित गाँधी जी की मूर्ति के सम्मुख इक्कठे होकर फोटो सेशन किया। वहां से सब संसद भवन परिसर के पप्रतिष्ठित पुस्तकालय में पहुंचे। जहाँ पर 3,50000 पुस्तकों का अपुल भंडार देखा। यह पुस्तकालय भारत देश का दूसरा विशालतम पुस्तकालय है। संसद भवन के पुस्तकालय में सन् 1947 से पूर्व के सभी महत्वपूर्ण अखबारों को संग्रहित करके रखे गया हैं। संसद भवन के पुस्तकालय में संविधान की वह प्रति भी नाइट्रोजन गैस से सुरक्षित करके रखी गई है। जो संविधान समिति ने अपने हाथो से तैयार की थी।  गाँधी साहित्य को गंधियाना और नेहरू साहित्य को नेहरूयाना के नाम से गैलरी बनाकर विशेष रूप से सग्रहित किया गया है। समाजशास्त्र वीथिका को विशेष रूप से समय लगाकर सभी शिक्षकों और विधार्थियों द्वारा देखा गया। अंत में शाम को वही कैंटीन में सूक्ष्म जलपान कर टूर को आनंदायक बनाया। शाम को 6 बजे सब अपने अपने घर को प्रस्थान कर भ्रमण को सार्थक कर संपन्न बनाया। समाज शास्त्र विभाग के सभी शिक्षक डॉ विमलेश, डॉ रेखा, डॉ सीमा और डॉ राकेश राणा के मार्गदर्शन में 26 विधार्थियो ने एस महत्वपूर्ण अकादमिक गतिविधि में भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ