गौतम बुद्ध नगर कु० मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बादलपुर गौतम बुद्ध नगर में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह 'उमंग 2023' का उत्साहपूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो० (डॉ०) के० मल्लिकार्जुन बाबू, उपकुलपति गलगोटिया विश्वविद्यालय, गौतम बुद्ध नगर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ० अवधेश कुमार, प्रति उपकुलपति तथा डॉ० के० के० गौर, कुलसचिव, गलगोटिया विश्वविद्यालय, गौतम बुद्ध नगर ने अपनी गरिमामय उपस्थिति से समारोह को भव्यता प्रदान की। समारोह का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ हुआ। इसके पश्चात मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि महोदय का स्वागत पादप भेंट कर किया गया। प्राचार्या प्रो० (डॉ०) दिव्या नाथ ने अपने स्वागत उद्बोधन में सभी अतिथियों का संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया एवं उनके सरल व्यक्तित्व की प्रशंसा करते हुए उनका महाविद्यालय आगमन पर हार्दिक अभिनंदन किया। उन्होंने छात्राओं को वार्षिकोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करने के साथ ही उनके सुखद भविष्य की कामना की। तत्पश्चात प्रो० (डॉ०) दीप्ति वाजपेयी द्वारा महाविद्यालय के विकास का इतिहास एवं प्रगति यात्रा प्रस्तुत करते हुए महाविद्यालय की वार्षिक आख्या प्रस्तुत की गई जिसमे वर्तमान सत्र की उल्लेखनीय उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में सर्वप्रथम शास्त्रीय संगीत पर आधारित एकल नृत्य द्वारा महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया गया तत्पश्चात शिवस्त्रोत पर आधारित मनमोहक योगनृत्य ने सभी को आनंदित किया।
इसके पश्चात मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं प्राचार्य महोदया के कर कमलों से गणतंत्र दिवस परेड में सम्मिलित छात्रा, सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली मेधावी छात्राओं एवं छात्रा चैंपियन को पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, जिसमें मंच संचालन सह-समारोहिका डॉ० नेहा त्रिपाठी द्वारा किया गया। वैश्विक संस्कृति की झलक प्रस्तुत करने वाले आकर्षक बैले नृत्य ने सबका मन मोह लिया। तत्पश्चात गरबा लोक नृत्य भी सभी के आकर्षण का केंद्र रहा।कार्यक्रम का समापन आकर्षक होली नृत्य के माध्यम से हुआ जिसने सम्पूर्ण वातावरण को उत्सवमय कर दिया। निधिवन के आलोक में अबीर और गुलाल से महकता सभागार आने वाली होली की दस्तक महसूस कर रहा था। सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम संगीत विभाग एवं कलात्मक प्रदर्शन समिति प्रभारी डॉ० बबली अरुण के परिपक्व निर्देशन में आयोजित किए गए। तत्पश्चात विशिष्ट अतिथि महोदय डॉ० अवधेश कुमार ने अपने उदबोधन में महिला शिक्षा के महत्व को बताते हुए छात्राओं को बड़े सपने देखने और उन्हें बिना रुके उन्हे पूरा करने के लिए प्रेरित किया। समारोह में उपस्थित दूसरे विशिष्ट अतिथि महोदय डॉ० के० के० गौर ने अपने उद्बोधन में आज के बदलते परिवेश में अपने माता पिता एवं शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता का संदेश दिया। मुख्य अतिथि महोदय ने अपने उद्बोधन में छात्राओं को अपनी अंतर्निहित क्षमताओं को पहचान कर सफलता हेतु निरंतर प्रयास करते रहने को प्रेरित किया। उन्होंने महाविद्यालय की प्राचार्य एवं प्राध्यापकों की बहुशः प्रशंसा की तथा छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की मधुर स्मृतियों को स्मृति पटल पर अंकित करने के लिए समस्त अतिथियों को स्मृतिचिन्ह भेंट किए गए। औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन समारोह समिति की सदस्य डॉ० मणि अरोड़ा द्वारा किया गया। वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह के आयोजन में महाविद्यालय प्राचार्या का सफल निर्देशन एवं सह-समारोहिक डॉ० नेहा त्रिपाठी, सदस्य डॉ० मणि अरोड़ा एवं कलात्मक प्रदर्शन समिति के समस्त सदस्यों का अमूल्य योगदान रहा। कार्यक्रम का कुशल एवं आकर्षक संचालन प्रो० (डॉ०) रश्मि कुमारी द्वारा दिया गया। उन्होंने मंच संचालन की अपनी अनूठी शैली से दर्शकों को कार्यक्रम के आरम्भ से अंत तक सम्मोहित किये रखा जिसको सभी ने ज़ोरदार तालियों से सराहा भी। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षकों व छात्राओं की उपस्थिति एवं सहयोग सराहनीय रहा।
0 टिप्पणियाँ