-->

तहसील बुढाना मे मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह योजना मे 106 जोडो की शादी करायी ।


 डी पी सिंह  दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता मुजफ्फरनगर

मुजफ्फरनगर तहसील बुढ़ाना में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का हुआ प्रोग्राम हुआ । इसमे 106 जोड़ों की विधि विधान से शादी कराई गई ।  जिसमें राष्ट्रीय लोकदल के विधायक राजपाल बालियान ने सबको प्रमाण पत्र एवं आशीर्वाद दिया ।  शाहपुर  के ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद त्यागी व बुढाना ब्लॉक प्रमुख पाल्लो देवी इस प्रोग्राम में शामिल रही । इसमें बुढाना से 49 जोडे सामूहिक विवाह योजना में शामिल हुए । जिसमें 27 हिंदू और 22 मुसलमान रहे ।   शाहपुर ब्लॉक से 44 जोड़े इस विवाह समारोह में शामिल हुए जिसमें 12 मुस्लिम और 32 हिंदू जोड़े शामिल रहे । इसका प्रोगाम  पुल पार रोज गार्डन बुढाना में हुआ ।  बी डी ओ बुढ़ाना सतीश कुमार वह बी डी ओ शाहपुर एडीओ व अन्य कर्मचारी इस प्रोग्राम में शामिल रहे इस प्रोग्राम में मंत्री संजीव बालियान को आना था उनके ही नाम के फ्लेक्स और प्रोग्राम  था लेकिन मंत्री संजीव बालियान इस प्रोग्राम में शामिल नहीं हो सके । विनोद मलिक  , सुरेन्द्र सहरावत , बालकिशोर त्यागी सतपाल सहरावत लोकदल नेता शामिल रहे । कुछ लोगो ने जिज्ञासा प्रकट की कि जो पहले ही से शादी शुदा है उन्हे भी विवाह समारोह मे लाभान्वित किया जा रहा है इसका खण्डन सतीश कुमार बी डी ओ ने किया उहोने कहा इसकी जांच करायी जायेगी तथा दोषी कर्मचारियो के विरुद्ध कार्यवाही होगी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ