-->

G-20 पर जागरूकता हेतु विविध कार्यक्रम आयोजित


मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध 
गौतम बुद्ध नगर कुमारी मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बादलपुर में प्राचार्या डॉ दिव्या नाथ के निर्देशन में जी-20 के प्रति जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत 7 फरवरी 2023 को निबंध प्रतियोगिता पोस्टर प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी राधा B.Ed प्रथम वर्ष ने द्वितीय स्थान कुमारी सोनिया B.Ed तृतीय स्थान कुमारी कमल शर्मा B.Ed ने प्राप्त किया निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर साक्षी तंवर B.sc. तृतीय  वर्ष, द्वितीय स्थान  कुमारी निहारिका B.Ed और तृतीय स्थान पर कुमारी शिवानी एम ए प्रथम वर्ष  रही । भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी निहारिका सिंह B.Ed प्रथम वर्ष द्वितीय स्थान कुमारी नीतू तोमर B.Ed.  प्रथम वर्ष एवं तृतीय स्थान कुमारी निधि पासवान B.Ed प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया ।
इसी श्रंखला में दिनांक 8 फरवरी 2023 को G 20 के प्रदेश में प्रचार प्रसार हेतु प्रशिक्षित शिक्षकों डॉ विनीता दुबे असिस्टेंट प्रोफेसर समाजशास्त्र मुन्नालाल गर्ल्स कॉलेज सहारनपुर एवं डॉ राजकुमार  जे. बी.जैन कॉलेज सहारनपुर द्वारा छात्राओं को जागरूक किया गया कार्यक्रम की शुरुआत श्रीमती भावना यादव सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र द्वारा  जी-20 के संक्षिप्त परिचय के साथ की गई। डॉ विनीता दुबे ने जी-20 के गठन, संगठन एवं उद्देश्यों के बारे में विस्तार से छात्राओं को बताया जिसके पश्चात उन्होंने बताया कि जी-20 समूह की स्थापना 25 दिसंबर 1999 को अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी मे की गई थी । जी 20 दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं का अंतर राज्य समूह जो वैश्विक विकास एवं एजेंडा  निर्धारित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने हेतु निर्मित किया गया है इसके पश्चात डॉ राजकुमार ने  छात्राओं को जी-20 के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. डॉक्टर दिव्या नाथ द्वारा की गई इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक  एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ