गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री तथा जनपद के प्रभारी मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने कहा कि हाल ही में लखनऊ में संपन्न ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट ने वैश्विक स्तर पर उत्तर प्रदेश की छवि को बुलंदी प्रदान की है। यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल निर्देशन तथा प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अथक प्रयासों का ही परिणाम है।
प्रभारी मंत्री कुंवर बृजेश सिंह आज कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे।प्रभारी मंत्री ने बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की सफलता के बाद प्रदेश सरकार ने हर जनपद में जाकर इसकी सफलता की जानकारी देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान उत्तर प्रदेश में कुल 19250 एमओयू हस्ताक्षरित हुए हैं तथा 33 लाख 52 हजार 553 करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं। इससे प्रदेश में करीब 95 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।उन्होंने कहा कि प्रदेश के समूचे निवेश में गौतमबुद्ध नगर जनपद की भागीदारी 26.52 फीसदी है। इसमें नोएडा, ग्रेटर नोएडा तथा यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की प्रमुख भूमिका है। उन्होंने इसके लिए उन्होंने तीनों प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी तथा अन्य अफसरों के अलावा जिले के विभिन्न विभागों के अफसरों की भूमिका की भी काफी सराहना की। प्रभारी मंत्री ने बताया कि जनपद में कुल 889356.61 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव मिले है। सभी योजनओं के धरातल में उतरने के बाद यहां करीब 2384766 लोगों को रोजगार मिलेगा। श्री सिंह ने कहा कि जहां उत्तर प्रदेश देश का ग्रोथ इंजन बनने जा रहा है वहीं नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश का ग्रोथ इंजन साबित होगा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने तथा उनकी मॉनिटरिंग करने के लिए सभी जनपदों में टीमें गठित की गई है। जिसकी चेन सीधे मुख्य सचिव तक जुड़ी है। जिससे निवेशकों को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो।पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि वर्ष 2017 के पूर्व पश्चिम उत्तर प्रदेश खासकर गौतमबुद्ध नगर की छवि माफिया व अपहरण उद्योग के तौर पर थी। लेकिन वर्ष 2017 में भारतीय जनता पार्टी की सत्ता आने के बाद प्रदेश के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश का परिदृश्य बदला है। अब यह क्षेत्र उद्योग धंधों के लिए जाना जाता है तथा यह क्षेत्र उद्यमियों के आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है। यहां पर हुए विकास कार्य स्वयं इसकी कहानी बयां कर रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ