-->

प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में जिम्स के कॉलेज प्रोजक्ट की मीटिंग सम्पन्न




मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर 
गौतम बुद्ध नगर श्री आलोक कुमार, प्रमुख सचिव, उ0प्र0 शासन, चिकित्सा शिक्षा की अध्यक्षता में नियोजन विभाग, ग्रे0नो0 प्राधिकरण, पी.डब्ल्यू.डी., वित्त विभाग व उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा के कॉलेज प्रोजक्ट की ऑन लाइन मीटिंग सम्पन्न हुई। जिसमें प्रमुख सचिव ने निदेशक ब्रिगेडियर राकेश गुप्ता के साथ विचार-विमर्श के बाद संस्थान की तात्कालिक आवश्यकता को देखते हुए नवीन कॉलेज प्रोजेक्त की डी.पी.आर. में संशोधन किये जाने के निर्देश देते हुए प्रथम फेज में 150 सीटेड मेडिकल कॉलेज व छात्रावास आदि एवं द्वितीय फेज में 300 बेडेड अस्पताल एवं तीसरे व चौथे फेज में बाकी अन्य भवनों के निमार्ण किये जाने की संस्तुति की। इसके साथ ही प्रमुख सचिव ने 100 सीटेड नर्सिंग कॉलेज हेतु अलग से डी.पी.आर. बनाये जाने के निर्देश दिये। निदेशक द्वारा अस्पताल के बेसमेंट के सुदृढीकरण हेतु धनराशि उपलब्ध कराये जाने के अनुरोध पर प्रमुख सचिव ने विशेष सचिव, चिकित्सा शिक्षा को शीघ्र ही धनराशि उपलब्ध कराये जाने के साथ ही प्राधिकरण को कार्य प्रारम्भ कराये जाने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने जिम्स को अस्पताल का स्वामित्व हंस्तांतरण का प्रस्ताव भी कैबिनेट के समक्ष रखे जाने की बात कही। बैठक में निदेशक ब्रिगेडियर राकेश गुप्ता के अलावा विशेष सचिव, चिकित्सा शिक्षा श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, ग्रे0नो0 श्री अमनदीप डुली, मुख्य अभियंता, पी.डब्ल्यू.डी. श्री जितेन्द्र कुमार बांगा, नियोजन विभाग से श्री ए.पी. सिंह आदि ने प्रतिभाग किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ