-->

भाजपा मंडल बुढ़ाना ने बैठक का आयोजन करके डांटा प्रबंधन उपयोगिता की जानकारी दी ॥

    

  डी पी सिंह दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता बुढाना ।  
मुजफ्फरनगर  लोकसभा क्षेत्र मुजफ्फरनगर मतदाता निर्वाचन  नामावली में बूथ अध्यक्षों को जिम्मेदारी दी गई इसमें पन्ना प्रमुख बनाए गए सेक्टर की समीक्षा की गई । भाजपा की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे । वक्ताओ ने  बताया ।  भाजपा पूरे भारत में अपनी अनेक योजनाएं चला रही है उसकी जानकारी भारत के प्रत्येक नागरिक को होनी चाहिए मोदी जी योगी जी के सराहनीय कार्य करने से ही आपको दोबारा मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री बनने का सौभाग्य अवसर प्राप्त हुआ है भारतीय जनता पार्टी की प्रशंसा सब और  हो रही है ।समाजवादी पार्टी के कुछ नेता हमारे ग्रंथों पर अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं जो अशोभनीय है एक गंभीर विषय है समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में प्रदेश में कोई खुशहाली नहीं थी बुढाना के मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि सभी बूथ पदाधिकारी पूरी निष्ठा से कार्य कर रहे हैं तथा अपने क्षेत्र के उम्मीदवार को जिताने का पूरी कोशिश करेंगे ' पन्ना प्रमुख का कार्य घर से वोटर निकालकर बूथ पर डलवाने का होगा विनोद सैनी सदस्य जिला कार्यकारिणी मुजफ्फरनगर ने बताया कि हमारी पार्टी ने भारत के अंदर सबसे अधिक शौचालयों का निर्माण कराया उज्जवला गैस गरीबों के लिए बड़ी योजना दी कानून व्यवस्था कायम की गुंडागर्दी खत्म की । भाजपा जिला उपाध्यक्ष नितिन मलिक ने बताया कि हमारी भाजपा पार्टी ने कश्मीर में 370 धारा खत्म करने का कार्य किया हमारे पीएम ने केदारनाथ में छह बार यात्रा की । प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर बन रहा है आप लोग परिवार की भूमिका से अलग हटकर पूर्ण निष्ठा से कार्य करें आपने बताया कि       7820078200 पर मिस कॉल करके सदस्य बनाएं तथा अपना ऐप डाउनलोड करके अपना डाटा सुरक्षित रखें आपने बताया कि इस सभा में मुकेश शर्मा सभासद बुढ़ाना । मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा विनोद सैनी जिला कार्यकारिणी सदस्य ' आशीष जैन अध्यक्ष चुनाव प्रबंध समिति , प्रमोद गर्ग जिला कार्यकारिणी सदस्य । राजेश सिंघल जिला संयोजक , बंटी त्यागी मंडल महामंत्री विक्रम सिंह मंडल उपाध्यक्ष , नितिन शर्मा मंडल उपाध्यक्ष सुभाष नसीरपुर , बूथ अध्यक्ष नरेंद्र दताना , नंदन कश्यप , बंटी त्यागी महामंत्री तथा भारत ठाकुर ने सभा में  भाग लिया । संचालन आशीश जैन ने तथा अदयक्षता ब्रजपाल सहरावत ने की ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ