-->

जिम्स में मनाई गयी वाइट कोट सेरेमनी



मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर जिम्स के 8वें स्थापना दिवस समारोह के साथ ही संस्थान के एम0बी0बी0एस0 प्रथम वर्ष के छात्रों का वाइट कोट सेरेमनी मनाई गयी। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइन्सेज, नई दिल्ली के प्रिंसीपल डा0 पीयूष गुप्ता ने शिरकत की। डा. पीयूष जाने माने पीडियाट्रीशन हैं जिन्होंने 30 से ज्यादा बुक्स एवं सैंकडो पेपर पब्लिश किये हैं। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि पीयूष गुप्ता, निदेशक ब्रिगे0 राकेश गुप्ता, सी.एम.एस. डा0 सौरभ श्रीवास्तव एवं संकायाध्यक्ष डा. रम्भा पाठक ने दीप प्रज्जवलित कर की। निदेशक ब्रिगे0 गुप्ता ने अतिथियों व छात्रों को संस्थान की स्थापना एवं प्रगति के बारे में बताते हुए कहा कि संस्थान अपने संकाय सदस्यों की मेहनत, लगन व जुझारूपन के कारण स्थापना के कुछ ही वर्षों में प्रदेश में ही नहीं वरन देश विदेश में भी पहचान बना चुका है। 

जिसकी वजह से संस्थान में प्रवेश पाने वाले नीट छात्र की रैंक में भी काफी सुधार हुआ है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा सौरभ ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए मन लगाकर पढाई करने की सीख दी ताकि भविष्य में बेहतर डाक्टर बनकर लोगों की सेवा कर सकें। संकायाध्यक्ष डा0 रम्भा पाठक ने सभी छात्रों नवीन संशोधित पाठयक्रम के बारे में बताते हुए कई जरूरी बातों का ध्यान रखने की सीख देते हुए शुभकामनांए दी। मुख्य अतिथि डा पीयूष ने छात्रों को बताया कि डाक्टरी इस दुनिया का सबसे जहीन पेशा है। इस पेशे की गरिमा को कभी कम न होने देने का छात्रों से वादा लिया। उन्होंने कहा कि इस रास्ते पर चलने वाला हर शख्स एक ऐसा मुसाफिर है जिसकी कोई मंजिल नहीं होती, वह हर समय सीखता रहता है और मरीजों की सेवा करता है। अन्त में मुख्य अतिथि डा0 पीयूष, निदेशक ब्रिगे0 राकेश गुप्ता, सी0एम0एस0 डा सौरभ व संकायाध्यक्ष डा रम्भा के साथ डा रंजना, डा सतेन्द्र, डा ए के साहनी, डा मनीषा, डा भारती, डा अनुराग, आदि ने छात्रों को वाइट कोट पहना कर कार्यक्रम का समापन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ