-->

कुमारी मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बादलपुर में पुस्तक मेले का आयोजन किया गया


मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर पुस्तक मेले पाठकों के लिए वरदान हैं । ये पाठकों और लेखकों के संगम होते हैं । यहां पर सभी विषयों पर सभी प्रकार की पुस्तकें सरलता से मिल जाती हैं । पाठक अपनी रुचि, योग्यता और आवश्यकता के अनुसार पुस्तकों का चुनाव कर सकता है पुस्तकें अनमोल होती हैं क्योंकि वे ज्ञान-विज्ञान की  अथाह भंडार होती हैं। व्यक्ति आते हैं और चले जाते हैं परन्तु उनके श्रेष्ठ विचार, ज्ञान, उपदेश, संस्कृति, सभ्यता, मानवीय मूल्य पुस्तकों के रूप में सदैव जीवित रहते हैं ।पुस्तकें अविनाशी होती हैं इनके द्वारा सतत ज्ञान एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी को प्राप्त होता रहता है। उदाहरण के लिए हमारे वेद, उपनिषद, रामायण, महाभारत, हमारा इतिहास सभी आज जीवित हैं, हमारे पास हैं । ये सभी ग्रंथ हजारों साल पहले रचे गये थे, परन्तु आज भी वे हमें प्रकाश और प्रेरणा दे रहे हैं ।ऐसे समय पर यह जरूरी हो जाता है कि हम पुस्तकों का प्रचार-प्रसार बढ़ायें, उनके अध्ययन में रूचि लें और उनसे अधिकाधिक लाभ उठायें । इसी विचार को संज्ञान में रखते हुए कुमारी मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बादलपुर ,गौतम बुध नगर में भारतीय भाषा विकास प्रकोष्ठ द्वारा पुस्तक मेले का आज दिनांक 20 -02- 2022 को आयोजन किया गया। पुस्तक मेले का उद्घाटन महाविद्यालय की  प्राचार्या डॉ दिव्या नाथ जी द्वारा फीता काटकर किया गया। तत्पश्चात मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई। भारतीय भाषा प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉक्टर  रश्मि कुमारी द्वारा महाविद्यालय की प्राचार्य को पुष्प गुच्छ भेंट किया गया इसी क्रम में भारतीय भाषा विकास प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ रश्मि कुमारी को इतिहास विभाग की प्रोफेसर डॉ आशारानी द्वारा एवं इतिहास विभाग की प्रोफेसर डॉ आशा रानी मैम को प्रोफेसर डॉ दीप्ति बाजपेई, संस्कृत विभाग द्वारा पुष्पगुच्छ एवं अन्य विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री रितेश श्रीवास्तव जी अरिहंत प्रकाशन मेरठ, को पुष्पगुच्छ डॉ निधि रायजादा प्रोफ़ेसर इतिहास विभाग, द्वारा एवं श्री दिनेश जी किताब घर प्रकाशन, को डॉ रमाकांति असिस्टेंट प्रोफेसर बीएड विभाग, द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट किया गया। तत्पश्चात महाविद्यालय की प्राचार्या द्वारा पुस्तक मेले की औपचारिक घोषणा की गई।उक्त मेले में विभिन्न विषयों यथा हिंदी , अंग्रेजी राजनीति विज्ञान समाजशास्त्र इतिहास संस्कृत एवं परीक्षा उपयोगी एवं अन्य प्रतियोगिताओं में लाभकारी पुस्तकों के स्टॉल लगाए गए जहां से बच्चे पुस्तकें निशुल्क एवं क्रय कर सके।स्टालों पर पुस्तकें बड़े आकर्षक ढंग से सजायी गयी जोकि पुस्तक प्रेमियों के मध्यइतिहास, भूगोल, ज्ञान-विज्ञान, साहित्य, यात्रा, धर्म, भाषा, जीवन-वृत्त आदि‌ अन्य विषयों पर विषयों पर उत्साह ,आनंद एवं आकर्षण का केंद्र रही। उक्त मेले में कार्यक्रम का  सफल संचालन भारतीय भाषा विकास प्रकोष्ठ की  सह प्रभारी डॉक्टर अपेक्षा तिवारी द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ