गौतम बुद्ध नगर कु. मायावती राजकीय महिला स्नातकोमहाविद्यालय बादलपुर में आज दिनांक 4 फ़रवरी 2023 को राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों का एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया । जिसमें प्रथम सत्र छात्राओं ने महाविद्यालय से जनजागरूकता रैली निकाली। इसके उपरांत डॉक्टर विजेता गौतम डॉक्टर नीलम यादव डॉक्टर कनक लता एवं डॉक्टर मिंतू ने छात्राओं को सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों यातायात के नियमों एवं को सरकार के द्वारा किए जा रहे हैं सड़क सुरक्षा संबंधी प्रयासों से अवगत कराया ।तत्पश्चात छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ही सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों के प्रति सभी छात्राओं को जागरूक किया। संपूर्ण कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर दिव्या नाथ के अध्यक्षता में सम्पन्न किया गया ।प्राचार्य ने एक दिवसीय शिविर में उपस्थित होकर छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में अनुशासन के साथ सभी गतिविधियों को करने एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों को पालन करने के लिए सचेत किया ।
5 जनवरी 2023 से 4 फरवरी 2023 तक मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में डॉ विनीता सिंह कार्यक्रम अधिकारी इकाई 1 एवं डॉ नीलम शर्मा कार्यक्रम अधिकारी इकाई दो के निर्देशन में सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों की जानकारी एवं जागरूकता हेतु 7 जनवरी 2023 को पोस्टर एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विषय था यातायात नियमों की जानकारी एवं सड़क सुरक्षा। इसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने अत्यंत उत्साह के साथ में प्रतिभाग किया। 10 जनवरी 2023 को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया । 11 जनवरी 2023 सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। जिसके अंतर्गत महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना समिति प्रथम इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ विनीता सिंह एवं द्वितीय इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीलम शर्मा के नेतृत्व में दोनों इकाइयों की समस्त स्वयंसेवी छात्राओं ने सड़क सुरक्षा रैली निकाली। छात्राओं ने ग्राम वासियों को सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों के बारे में बताया एवं सड़क पर होने वाली दुर्घटना से सावधान करते हुए लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया।
14 जनवरी 2023 को महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा से संबंधित विषय पर निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने निबंध के माध्यम से सड़क सुरक्षा से संबंधित अपनी जानकारी नियम आदि को लेखनीबद्ध किया एवं उपयुक्त विषय पर ही छात्राओं ने अपने विचारों को बड़े ही उत्साह पूर्वक ओजपूर्ण वाणी में भाषण के माध्यम से अभिव्यक्ति दी।30 जनवरी 2023 को पुनः पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
31 जनवरी 2023 को रोड सेफ्टी क्लब के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय प्राचार्य प्रो• डॉ• दिव्या नाथ के संरक्षण में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ विनीता सिंह एवं डॉ नीलम शर्मा द्वारा छात्राओं के साथ यातायात से सम्बन्धित नियमों के सम्बंध में जानकारी साझा की गई। सम्पूर्ण कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना कि दोनों इकाइयों के सभी सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा ।
0 टिप्पणियाँ