-->

खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग द्वारा जेवर तहसील के रबूपुरा गांव के बाजार को आदर्श बाजार किया गया घोषित।



मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
 
 गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप एवं माननीय आयुक्त के निर्देशों के क्रम में तथा जिलाधिकारी सुहास एलवाई के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग द्वारा आम जनमानस को मानकों के अनुरूप मिलावटी रहित एवं शुद्ध, खाद्य पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जनपद में अभियान संचालित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में जनपद गौतम बुद्ध नगर में सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय अर्चना धीरान के द्वारा जेवर तहसील के रबूपुरा गांव के बाजार को आदर्श बाजार घोषित किया गया है, जिसका उद्देश्य आम जनमानस को मिलावट रहित एवं शुद्ध खाद्य पदार्थ एवं पेय पदार्थ उपलब्ध हो सके। इस अभियान में सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय अर्चना धीरान, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय गोयल तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी विशाल गुप्ता के अथक प्रयासों से जनपद गौतम बुद्ध नगर में स्थित जेवर तहसील के रबूपुरा गांव के बाजार को आदर्श बाजार घोषित किया गया। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय ने जानकारी देते हुए बताया कि इसका उद्देश्य एक ऐसे बाजार की स्थापना करना है, जहां सभी खाद्य प्रतिष्ठान लाइसेंस/रजिस्ट्रेशन से आच्छादित हो तथा जहां पर आम जनमानस को मिलावट रहित एवं शुद्ध, खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराया जा सके तथा साफ सफाई का ध्यान रखते हुए अन्य मानकों का अनुपालन यथा खाद्य पदार्थों में रंगों की मिलावट न करना, एक्सपायर डेट, बेस्ट बेफोर, आदि का ध्यान रखना, खुले सामानों की बिक्री न करना आदि शामिल है। उन्होंने बताया कि इस उद्देश्य से बाजार में व्यापारियों के बीच जन जागरूकता कार्यक्रम का भी संचालन किया गया। इस जन जागरूकता कार्यक्रम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी आर0पी0 गुप्ता, राकेश सकारिया, आशुतोष, रामनरेश, रेनू एवं व्यापारीगण उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ