मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
औधोगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी का फोटो।
ग्रेटर नोएडा /लखनऊ। भ्रष्टाचार और प्राधिकरणों के कार्यरत अधिकारियों का पूर्व से ही चोली दामन का साथ रहा है ! पहले भी भ्रष्टाचार के नाम पर अनेक अधिकारी निलंबित एवं जेल की हवा खा चुके हैं फीर भी प्राधिकरण में कार्यरत अधिकारी भ्रष्टाचार करने से बाज नहीं आ रहै ना तो जेल का डर और ना ही निलम्बित होने का डर है ताजा उदाहरण आय से अधिक संपत्ति के मामले में नोएडा विकास प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी रविंद्र सिंह यादव (वर्तमान में ग्रेनो प्राधिकरण में कार्यरत) को निलंबित कर दिया गया है। औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने निलंबन के आदेश के साथ ही विभागीय जांच के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि विजिलेंस जांच में रविंद्र सिंह यादव के राजकीय सेवा में आने की तिथि, एक जनवरी 2005 से 31 दिसंबर 2018 तक आय-व्यय का आकलन किया गया। यादव की इस अवधि में 94,49,888.34 रुपये की वैध आई हुई, जिसके सापेक्ष ओएसडी ने 2,44,38,547.34 रुपये व्यय किया, जो उनकी आय से 158.61 प्रतिशत अधिक पाया गया। मंत्री ने कहा कि जांच में रविंद्र सिंह यादव की पत्नी सुमन यादव और पुत्र निखिल यादव के नाम पर इटावा के जसवंत नगर में 16 अचल संपत्तियां खरीदे जाने की भी पुष्टि हुई।
0 टिप्पणियाँ