-->

ग्राम पाठशाला एम.एम.एच. कॉलेज के साथ मिलकर करेंगी शिक्षा की क्रांति

राजेंद्र चौधरी संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद।
गाजियाबाद। दिनांक 17/02/2023 को महानंद मिशन गाजियाबाद के साथ मिशन *हर गांव एक लाइब्रेरी* की मुहिम चला  रही टीम ग्राम पाठशाला के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किया गए।
इस महत्वपूर्ण एम.ओ.यू. के तहत  महाविद्यालय और टीम ग्राम पाठशाला मिलकर देश भर मे पुस्तकालय श्रृंखला खड़ी करने की अपनी मुहीम को ओर तेज करने की दिशा में बढ़ने का एक योजनाबद्ध प्लान तैयार करेंगी। महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के शिक्षक डॉ राकेश राणा शिक्षा के इस अभियान में क्षेत्र के हर गांव में पुस्तकालय स्थापना के सघन मिशन में पहले से ही सहयोग कर रहे है। महाविद्यालय के साथ टीम ग्राम पाठशाला का यह गठजोड़ प्रत्येक गांव में लाइब्रेरी स्थापित करने के क्रन्तिकारी कार्य के साथ-साथ अन्य सामाजिक-सांस्कृतिक गतिविधियों, पर्यावरण संरक्षण , प्राकृतिक संसाधनों के अनुचित दोहन पर नियंत्रण , रिसर्च, पब्लिकेशन, सेमिनार, कार्यशाला, प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रमों के साथ शिक्षा की सार्थकता को स्थापित करने के प्रयास निरंतर करने का कम करेंगी। सबके सहयोग के माध्यम से गांवों मे पुस्तकालय बनवाने का कार्य प्राथमिकता से करेंगे। सामाजिक ओर अकादमिक महत्व का यह करार राष्ट्र निर्माण के यज्ञ की भूमिका में उभरकर एक आत्मनिर्भर भारत के स्वपन को साकार करने वाला साबित होगा। महाविद्यालय ओर टीम ग्राम पाठशाला के बीच हुए इस एम. ओ. यू. को करने के अवसर पर कॉलेज के आई.क्यू.ए.सी. कन्वेनर डा0 ए.के.भार्गव  जी रहे वही विधि विभाग की डा0अपर्णा मलहोत्रा ओर समाजशास्त्र विभाग से डा0 राकेश राणा इस समझौता पत्र को तैयार करने में सूत्रधार रहे। साथ ही आज इस अवसर पर डा. उत्तम कुमार, डा.वीरेंद्र, डा.  गौतम बनर्जी, डा. मनोज कुमार, डा. आभा दूबे सहित टीम ग्राम पाठशाला के प्रणेता लाल बहार जी मौजूद थे। टीम के कौर सदस्यों के रूप में अजयपाल नागर, देवराज नागर, डा. नीलम भाटी, प्रवीण बैसला, अमर बंसल, नितिन नागर, संजय बंसल, रुपा चौधरी, परमानंद शर्मा, अरविंद नागर आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ