-->

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर मे संकल्प संस्था ने किया छात्राओं को किया जागरूक।

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्धनगर।
दादरी। कुमारी मायावती राजकीय डिग्री कॉलेज बादलपुर के ग्राम सादोपुर मे चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना कैम्प मे पहुँचकर संकल्प संस्था ने छात्राओं को जागरूक किया। संकल्प संस्था के संरक्षक एडवोकेट डॉ रूपेश वर्मा ने छात्राओं को भारतीय संविधान में अनुच्छेद 16,17,18 मे महिलाओं के लिए दिए गए अधिकारों के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। संकल्प संस्था के अध्यक्ष भूपेन्द्र नागर ने कहा कि हमे रूढ़िवादी व अंधविश्वास को त्याग कर तार्किक व वैज्ञानिक सोच का विकास करना चाहिए तभी हम देश के विकास मे सहभागी होंगे। शिविर की प्रथम इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ विनीता सिंह के नेतृत्व में ग्राम सादोपुर में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया। प्रोफेसर धीरज कुमार द्वारा छात्राओं को योग के महत्व के बारे मे बताया गया। इस अवसर पर संकल्प संस्था के संरक्षक डॉ रूपेश वर्मा,अध्य्क्ष भूपेन्द्र नागर,उपाध्यक्ष जगवीर शर्मा व नरेश खारी,महासचिव अमित नागर,सचिव मनोज नागर व कविता शर्मा की उपस्थिति रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ