-->

सेंट हुड कान्वेंट स्कूल में आयोजित की गई सीबीएसई की वर्कशॉप।



मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर विद्यानगर दादरी स्थित आज 9 फरवरी को सीबीएसई की "कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम टीचर ट्रेनिंग "की वर्कशॉप आयोजित की गई जिसका मुख्य विषय था "लर्निंग आउटकम " रहा। इस वर्कशॉप में विभिन्न स्कूलों के अध्यापकों द्वारा पंजीकरण कराया गया और उनकी भागीदारी हुई जिसमें कुल संख्या 60 रही इसमें सेंट हुड कान्वेंट स्कूल के विद्यालय  के अध्यापकों की  भी भागीदारी रही। वर्कशॉप के मुख्य अतिथि रहे मिस्टर नवीन अत्री जो कि  डायरेक्टर हैं डिवाइन मदर इंटरनेशनल स्कूल के और मिस गुंजन जो की प्रिंसिपल है डिवाइन मदर इंटरनेशनल स्कूल की। इसके साथ ही इस वर्कशॉप के रिसोर्स पर्सन रहे मिस्टर आर के श्रीवास्तव जो कि डायरेक्टर है   नवजीवन पब्लिक स्कूल फरीदाबाद के ।और मिस्टर एम.पी. सिंह जो कि रिटायर प्रिंसिपल है। सेंट्रल स्कूल के और रिसोर्स पर्सन है सेंटर ऑफ एक्सीलेंस सीबीएसई के। स्कूल की प्रधानाचार्या  डॉ आशा शर्मा जो कि आज  इस सीबीएससी वर्कशॉप को आयोजित करने की डायरेक्टर रही।उन्होंने सभी  अध्यापकों एवं अतिथियों का तहे दिल से स्वागत किया ।इसके साथ ही विद्यालय के मैनेजर संदीप शर्मा ने भी सभी अतिथियों एवं अध्यापकों का तहे दिल से स्वागत किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ