दादरी। संविलियन विद्यालय कैलाशपुर दादरी में छात्रों के लिए प्रोजेक्टर रूम का उदघाटन खण्ड शिक्षा अधिकारी दादरी अजहरे आलम द्वारा किया गया। विद्यालय में प्रोजेक्टर की व्यवस्था लगभग 50 हजार रुपये की धनराशि से विद्यालय स्टाफ द्वारा निजी खर्च पर की गयी। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि प्रोजेक्टर जैसे उपकरणों का प्रयोग करके छात्रों के अधिगम स्तर को आसानी से बढ़ाया जा सकता है। शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्य्क्ष रवि भाटी ने कहा कि सभी शिक्षकों को अपने अपने विद्यालयों में इस तरह के प्रयास करने चाहिए ताकि छात्रों को सीखने में आसानी हो। प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रवक्ता भूपेन्द्र नागर ने कहा कि सामाजिक संगठनों व क्षेत्र के जिम्मेदार लोगों को परिषदीय विद्यालयों के लिए सहयोग देना चाहिये। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ दादरी के ब्लॉक अध्य्क्ष रवि भाटी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूपेन्द्र नागर,उपाध्यक्ष जगवीर शर्मा व मनोज नागर,राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक पवन कुमार,शिक्षामित्र संघ दादरी के अध्य्क्ष पंकज कुमार सहित विद्यालय स्टाफ से अंशु,पूनम,रीना शर्मा,सरिता त्यागी,आनंद,सतीश आदि लोगो की उपस्थिति रही।
0 टिप्पणियाँ