दादरी। गेल इंडिया गैस लिमिटेड ने सन् 1989 में ली गयी भूमि को बहुत कम दर पर अधिग्रहण किया गया जो वर्तमान स्थिति में किसानों के लिए बिल्कुल अनउपयोगी है क्योंकि उक्त जमीन पर कोई भी निर्माण कार्य एवं अन्य कोई गतिविधि नहीं की जा सकती । उस समय किसानों से ली गयी गेस कम्पनी के लिए जमीन को किसान ठगा सा महसूस कर रहा है। उक्त प्रकरण में गांव के किसान मास्टर ब्रह्मसिंह,ईलमचन्द नागर कुछ किसानों के साथ गेंल इण्डिया गेस गाजियाबाद कार्यालय में सम्बंधित अधिकारियों से भेंट की गयी थी जो बहुत ही सार्थक रही।
अतः कार्रवाई आगे बढ़ाने के लिए एक संगठन का गठन किया जा रहा है। संगठन के सदस्य जागरूक किसान एवं जिन किसानों की जमीन गेस पाईप लाईन में अधिग्रहण की गई थी। संगठन को जोड़ने के लिए वाट्स एप ग्रुप बनाया गया है। ग्रुप से जुड़ने के लिए मिस काल या मैसेज करे- 8595647376
0 टिप्पणियाँ