-->

किसानो का आन्दोलन पाँचवा दिन भी जारी रहा


मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर एनटीपीसी के खिलाफ अपनी माँगो को लेकर दो महीने आन्दोलन चलने के बाद स्थगित हो गया था ।भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखवीर ख़लीफ़ा जी के नेतृत्व में फिर से 24 गाँवों के किसानो आन्दोलन का पाँचवा दिन है ।कल एनटीपीसी व शासन प्रशासन से डीएम कार्यालय सुरजपुर में वार्ता है ।राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखवीर ख़लीफ़ा जी ने कहा कल वार्ता किसानों के समान मुआवज़ा व रोज़गार व सभी माँगो को लेकर सकारात्मक रहती है तो ठीक नही तो किसान कोई भी ठोस निर्णय एनटीपीसी के खिलाफ लेने के लिए मजबूर होंगे ।किसानों की पंचायत में निर्णय लिया गया है ।अब किसान पीछे हटने वाले नहीं है ।अबकी बार आरपार की लड़ाई है ।किसानों को एनटीपीसी व शासन प्रशासन लगातार गुमराह करने का काम कर रही है ।लेकिन अब बहुत अन्याय हो रही है किसानों के अब करार पुरे नही हुए तो मंगलवार से आन्दोलन और तेज होगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ