-->

गौतम बुध नगर के एक्सपो मार्ट से सटा गांव हलदौना तुगलपुर मैं प्राधिकरण की पाइपलाइन द्वारा घरों में सप्लाई किया जा रहा गंदा बदबूदार पानी






मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के नलकूप विभाग द्वारा गांव तुगलपुर हल्दौना की कुछ गलियों में सप्लाई किए जाने वाला पानी जर्जर हुई पाइपलाइन की वजह से गंदा सप्लाई किया जा रहा है जिस कारण जनमानस के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है आए दिन टाइफाइड आंतों मे इंफेक्शन हैजा जैसी बीमारी पनपती जा रही हैं जिससे 70% ग्रामीण चपेट में है उपयुक्त कारणों की वजह से लोगों ने सप्लाई का पानी मोटर से टैंक में चढ़ाना छोड़ दिया । समय-समय पर क्षेत्रवासियों ने आवाज को उठाया जिसकी शिकायत डिजिटल माध्यम से व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से गौतम बुध नगर मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी जी को दी वह प्राधिकरण के सीनियर मैनेजर चेतराम सिंह को दी सुनील वर्मा जी को भी अवगत कराया लेकिन किसी ने भी समस्या को गंभीरता से नहीं लिया। और काफी घर जल विहीन का कारण यह भी है पंचायती राज में तो कोई समस्या नहीं थी उसी वक्त के लगे हेडपंप गांव में सब ठप है और ग्राम वासी यहीआस लगाए हुए बैठे हैं कि कोई पानी की व्यवस्था कराने वाला मसीहा आ जाए  प्राधिकरण के लापरवाही अधिकारियों को आड़े हाथ ले और पॉइजन जैसे पानी  सप्लाई करने वाले संबंधित कर्मचारियों या अधिकारियों पर पोइजन एक्ट के तहत कार्यवाही करें

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ