मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर एनटीपीसी दादरी मै0 शिव इंटरप्राईज के एक ठेका श्रमिक ने आरोप लगाया है कि बीएमडी विभाग में कार्य के दौरान श्री प्रेमपाल को उनके आँख में गरम कोयला गिरने से चोटिल हो गयी थी। इसकी सूचना मिलने पर श्री प्रेम पाल को आँख की जांच के लिए एनटीपीसी अस्पताल में बुलाया गया। नेत्र रोग विशेषज्ञ की रिपोर्ट के अनुसार श्री प्रेमपाल की आँख में पहले से ही ग्लूकोमा एवं मोतियाबिंध है तथा जांच में कथित चोट की कोई पुष्टि नहीं हुई है। इसी क्रम में एनटीपीसी दादरी यह स्पर्ष्ट करता है कि एनटीपीसी एक श्रमिक सामर्थक संगठन है और अपने कर्मचारियों के कल्याण में विश्वास करता है। श्रमिकों को सशक्त बनाने की दृष्टि से एनटीपीसी ने उचित चिकित्सा जांच के बाद दिवयांगजनों को भी सक्रिय रूप से नियोजित किया है। श्री प्रेमपाल के मामले में यह भी स्पर्ष्ट किया जाता है की पहले कराये गए चिकित्सा जांच में यह पता चला था की श्री प्रेमपाल को चशमे के इस्तेमाल के साथ प्लांट में उनकी आँखों की स्थिति को ध्यान में रखते हुए योगिता के अनुसार ठेका श्रमिक ने काम दिया था।
0 टिप्पणियाँ