डी पी सिंह बैंसला फ्यूचर लाइन टाइम्स संवाददाता मुजफ्फरनगर
मुजफ्फरनगर ब्लॉक शाहपुर मुजफ्फरनगर में उत्तर प्रदेश सहकारी गन्ना विकास समिति मंसूरपुर द्वारा भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया गया पहले गन्ना समिति के मंसूरपूर मैन कार्यालय पर कार्य कराने में किसानों को दूर जाना पड़ता था तथा भीड़ लगी रहती थी किसानों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण हो और उन्हें समय से फ़र्टिलाइज़र लोन उपलब्ध हो जाए इसकी पहल करते हुए चेयरमैन गन्ना समिति अरुण कुमार बालियान एवं सचिव बृजेश कुमार राय ने तथा शाहपुर नगर पालिका चैयरमेन प्रवेश सैनी ने उप कार्यालय बनाने का निर्णय लिया यह कार्यालय शीघ्र बनकर तैयार हो जाएगा इससे किसानों को शाहपुर से दूर मंसूरपुर नहीं जाना पड़ेगा और उनका कार्यों का निराकरण शीघ्र हो जाया करेगा किसानों की पर्ची तथा लोन फर्टिलाइजर के सभी कार्य सरलता से हो सकेंगे इसलिए यह गन्ना समिति उप कार्यालय एवं गोदाम बनाया जा रहा है इसका भूमि पूजन एवं शिलान्यास आज गन्ना समिति चेयरमैन श्री अरुण कुमार बालियान उ० प्र० सहकारी गन्ना समिति सचिव बुढ़ाना बृजेश कुमार राय एवं जिला गन्ना अधिकारी की मौजूदगी में किया गया इसमें लगभग ₹57 लाख रुपये की लागत आएगी गन्ना समिति चेयरमैन अरुण कुमार बालियान ने बताया कि मैं किसान हितों के लिए सदैव तत्पर रहता हूं मेरे गन्ना समिति के किसी भी किसान को असुविधा ना हो इसलिए मैं उनके लिए सदैव प्रयासरत रहता हूं इस शिलान्यास के लिए उप कार्यालय को बनाने के लिए लगभग o.550 मीटर जमीन नगर पालिका शाहपुर के चेयरमैन प्रवेश सैनी ने निशुल्क उपलब्ध कराई । शाहपुर मे इस गन्ना समिति के उप कार्यालय भूमि पूजन एवं शिलान्यास से गन्ना किसानो मे खुशी की लहर है भूमि पूजन मे क्षेत्रीय गणमान्य समाजसेवियो ने भाग लिया ।
0 टिप्पणियाँ