लखनऊ में दिनांक 4 फरवरी, 23 को उद्यमिता विकास संस्थान ऑडिटोरियम में निपुण भारत मिशन शैक्षणिक गुणवत्ता सेमिनार एवं एडूलीडर्स यूपी सम्मान समारोह का आयोजन महा निदेशक स्कूली शिक्षा श्री विजय किरण आनंद जी के सरंक्षण में किया गया | एडलीडर्स यूपी के संस्थापक डॉक्टर सर्वेश मिश्रा जी नेशनल अवार्ड से पुरस्कृत है | कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री श्याम किशोर तिवारी जी ने दीप प्रज्वलन के साथ किया तत्पश्चात सरस्वती वंदना लखनऊ की प्राथमिक विद्यालय नटकुर की बालिकाओं द्वारा प्रस्तुति की गई | स्वागत गीत के पश्चात एडूलीडर्स रवि प्रताप सिंह का कत्थक नृत्य प्रस्तुत हुआ जिसकी सभी मुख्य अतिथियों एवं शिक्षक गणों ने भूरी भूरी प्रशंसा की| श्रीमान एडी बेसिक द्वारा सरस्वती वंदना के बच्चों को पुरस्कृत किया गया इसी क्रम में 150 एवं एडूलीडर्स अवॉर्डी शिक्षकों का प्रेजेंटेशन प्रस्तुत हुआ | एस आर जी कंचन बाला ( उच्च प्रा. विद्यालय गिझोड़( कक्षा 1 से 8),अंग्रेजी माध्यम बिसरख ब्लॉक, गौतम बुध नगर व ग्रुप एडमिन श्वेता सोमवंशी (उच्च प्रा विद्यालय जॉनसमाना, दादरी, गौतम बुद्ध नगर) को शैक्षिक गुणवत्ता उन्नयन/ नामांकन में वृद्धि /नवाचारों के प्रयोग/ आईसीटी के प्रयोग/ उपस्थिति में वृद्धि/ निपुण भारत मिशन की दक्षताओं के विकास हेतु एडूलीडर्स ग्रुप से महानिदेशक सर के हाथों सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया | आज के शुभ अवसर पर ही मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों ने सर्वेश जी की एडूलीडर्स यूपी पत्रिका का विमोचन भी किया गया| इसी क्रम में उपस्थित अतिथियों व वरिष्ठ विशेषज्ञ एसके तिवारी जी, सहायक एडी बेसिक श्री रामचंद्र जी उधमिता प्रमुख श्री अखिलेश जी के द्वारा आशीर्वचन दिए गए जिससे पूरी सभागार उर्जावान हो गई तत्पश्चात शिक्षकों द्वारा प्रजेंटेशन दिया गया |
0 टिप्पणियाँ