-->

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय एवम एडुनेट फाउंडेशन का टेकसक्षम प्रोग्राम कार्यान्वित करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हुए हस्ताक्षर।

कर्मवीर आर्य संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
ग्रेटर नोएडा। टेकसक्षम प्रोग्राम माइक्रोसॉफ्ट एवम सैप इंडिया का साझा प्रोग्राम हैं जिसे एडुनेट फाउंडेशन कार्यान्वित कर रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश महिला छात्राओ को जोकि कमजोर पृष्टभूमि से आती है उन्हे नवीन टेक्नोलॉजी करियर प्रदान कर सक्रिय एवम सशक्त बनाना है। इस कार्यक्रम मैं बीटेक की द्वितीय, तृतीय एवम फाइनल वर्ष की छात्राओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्लाउड कम्प्यूटिंग एवम फुल स्टेक डेवलपर टेक्नोलॉजी पर ट्रेनिंग दी जाएगी। कार्यक्रम के अंतर्गत कैंपस में फेस टू फेस ट्रेनिंग के अलावा एक्सपर्ट लेक्चर, बूट कैंप, करियर कूसलिंग एवम प्लेसमेंट एसिस्टेंस प्रदान की जायेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय  प्रो आर के सिन्हा ने की। समझौता ज्ञापन पर  हस्ताक्षर डा विश्वास त्रिपाठी कुलसचिव गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय एवम संदीप कौर, एसोसिएट डायरेक्टर एडुनेट फाउंडेशन ने किए।
कार्यक्रम में डीन एकेडमिक प्रो एन पी मेलकानिया, डीन प्लानिंग एंड रिसर्च डा इंदू उप्रेती, प्रो संजय शर्मा, प्रो बंदना पांडे, प्रो श्वेता आनंद, डा नीति राणा, डा कीर्ति पाल, डा मनमोहन सिंह शिशोदिया, डा ओमप्रकाश, डा विनय कुमार लिटोरिया एवम एडूनेट फाउंडेशन से श्री आशीष अरोरा डायरेक्टर आउटरीच प्रोग्राम और आदर्श गुप्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ