-->

4th आयुर्योग एक्सपो एवं राज्य आरोग्य मेला 2023, वाराणसी के दीनदयाल संकुल ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर में शुरू




मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर 
नई दिल्ली, 25 फरवरी 2023– इंडिया एक्सपोजिशन मार्ट लिमिटेड (आईईएमएल) और हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच), 24 से 27 फरवरी 2023 तक वाराणसी के दीनदयाल हस्तकला संकुल ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर में 4th आयुर्योग एक्सपो एवं राज्य आरोग्य मेला 2023 का आयोजन कर रहा है I इस आयोजन को भारत सरकार के आयुष मंत्रालय एवं कपड़ा मंत्रालय और उत्तर प्रदेश सरकार के साथ ही बनारस हिंदू विश्वविद्यालय जैसे यूनिवर्सिटी पार्टनर और विश्व आर्युवेद परिषद जैसे अकेडमिक पार्टनर से  सक्रिय समर्थन मिल रहा है Iमेले का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि श्री अजय भट्ट, माननीय राज्य मंत्री, पर्यटन और रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किया गया था। गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में उत्तर प्रदेश के माननीय आयुष मंत्री डॉ. दया शंकर मिश्रा 'दयालु' जी; श्री  राकेश कुमार, महानिदेशक ईपीसीएच और चेयरमैन - आईईएमएल; डॉ. नितिन अग्रवाल अध्यक्ष, आयोजन समिति आयुर्योग एक्सपो, उपाध्यक्ष, विश्व आयुर्वेद परिषद; गुरुजी डॉ एच आर नागेंद्र, चांसलर एस.वि.वाई.ए.एस.ए; डॉ. योगेश मिश्रा, राष्ट्रीय आयोजन सचिव, विश्व आयुर्वेद परिषद; डॉ. के एन द्विवेदी, डीन आयुर्वेद फैकल्टी, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय; बीएचयू के पदमश्री और सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ. मनोरंजन साहू और ईपीसीएच के कार्यकारी निदेशक श्री आर.के. वर्मा की मौजूदगी में किया ।ईपीसीएच के महानिदेशक और आईईएमएल के चेयरमैन श्री राकेश कुमार ने कहा, आयुर्योग एक्सपो भारत का वो प्रमुख आयोजन है जो हस्तनिर्मित उत्पादों, आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी, हर्बल, एग्रो, नैचुरल, फिटनेस और वेलनेस उत्पादों और सेवाओं पर फोकस करता है I यह मंच आपूर्तिकर्ताओं को खरीदारों से जोड़ता रहा है I यह एक्सपो इस क्षेत्र में आयुष, ऑर्गेनिक, नैचुरल और वेलनेस से जुड़े व्यापारों को इकट्ठा करने में अग्रणी है I आयुर्योग एक्सपो 2023 में अहम नॉलेज सत्र, पेपर प्रेजेंटेशन, कॉन्फ्रेंस, कॉम्पटिशन भी आयोजित होंगी और यह बिजनेस के लिए एक संपूर्ण मेला है I ईपीसीएच के चेयरमैन श्री राज कुमार मल्होत्रा ने कहा कि यह एक्सपो इंडिया एक्सपो मार्ट लिमिटेड और हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद का एक संयुक्त प्रयास है, जो की दुनिया भर के सर्वश्रेष्ठ प्राकृतिक स्वास्थ्य और कल्याण विशेषज्ञों, शैक्षणिक संस्थानों और विचारकों को जोड़ेगा।ईपीसीएच के कार्यकारी निदेशक श्री आरके वर्मा ने बताया कि परिषद (ईपीसीएच) चौथे आयुर्योग एक्सपो एवं राज्य आरोग्य मेले में भारत सरकार के आयुष मंत्रालय एवं कपड़ा मंत्रालय और उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से भाग ले रही है I इस शो के चौथे संस्करण का आयोजन धार्मिक राजधानी वाराणसी में 24 से 27 फरवरी को हो रहा है I ईपीसीएच अपने 20 निर्यातकों और शिल्पकारों के साथ भाग ले रहा है I भाग ले रहे प्रतिभागी उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, गुजरात, दिल्ली और असम से हैं जो योग मैट, मेडिटेशन मैट, अगरबत्ती एवं सुगंधित उत्पाद, वेलनेस उत्पाद, कॉपरवेयर, ब्रासवेयर और प्राकृतिक फाइबर से बने टिकाउ उत्पादों जैसी हस्तशिल्प की अपनी वस्तुएं प्रदर्शित कर रहे है Iईपीसीएच के महानिदेशक डॉ. राकेश कुमार ने अवगत कराया कि ईपीसीएच दुनिया भर के विभिन्न देशों में भारतीय हस्तशिल्प निर्यात को बढ़ावा देने और उच्च गुणवत्ता वाले हस्तशिल्प उत्पादों और सेवाओं के एक विश्वसनीय आपूर्तिकर्ता के रूप में  विदेशों में भारत की छवि बनाने के लिए जिम्मेदार एक नोडल संस्थान है I वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान हस्तशिल्प निर्यात 33253.00 करोड़ (4459.76 मिलियन अमेरिकी डॉलर) रहा, जिसमें बीते वर्ष की तुलना में रुपये के संदर्भ में  29.49% और डॉलर के संदर्भ में 28.90% की वृद्धि दर्ज हुई है.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ