नोएडा- ग्रेटर नोएडा से सटे गाजियाबाद के न्यायालय परिसर में अचानक उस वक्त भगदड़ मच गई जब लोगों ने अदालत परिसर में एक तेंदुए को देखा तेंदुए को देखते ही भगदड़ इस तरह मच गई जैसे लोगो ने मौत को बोहोत करीब से देख लिया हो। उस दौरान करीब आधा दर्जन लोग घायल भी हुए थे। जिसके बाद ये घटना अदालत परिसर में आग की तरह फैल गई और वकीलों ने भी अपने चेंबर बंद कर लिए ।जिसके बाद घटना की सूचना स्थानीय पुलिस और वन विभाग को दी गई । फिलहाल वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ लिया है ।आपको बता दे गाजियाबाद कोर्ट परिसर में तेंदुआ को दबोचने के लिए जाल बिछाया था लेकिन तेंदुआ जिस तरह से बौखलाया हुआ था तो जाल से पकड़ना नामुमकिन था ।
गाजियाबाद के कोर्ट परिसर में तेंदुए के घुसने के करीब आधे घंटे बाद वन विभाग की 12 सदस्यीय टीम रेस्क्यू के लिए पहुंची। टीम अपने साथ जाल और पिंजरा लेकर आई थी। जिसके बाद 4 घंटे की कड़ी मशक्त के बाद पकड़ा गया तेंदुआ जानकारी के मुताबिक, सीजेएम कोर्ट के ऑफिस न.050-के सामने जूते पॉलिश करने वाले सलीम नाम के शख्स पर तेंदुए ने हमला कर घायल कर दिया। शाम 4:10 पर कचहरी में आईएमटी की तरफ से अचानक तेंदुआ घुस आया था। जिसके बाद पहली मंजिल पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में घुस गया। तेंदुए को देख कचहरी परिसर में भगदड़ मच गई। घटना की सूचना पुलिस आयुक्त और वन विभाग को टीम को दी गई । जिसके बाद वन विभाग की टीम ने मौके से तेंदुए को बेहोश कर पिंजरे में कैद कर लिया साथ ही घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया।
0 टिप्पणियाँ